Kanker Municipality Incident: CMO को दफ्तर में घुसकर दी धमकी, नगर पालिका में ठेकेदार की गुंडागर्दी, कर्मचारियों ने काम किया ठप
CMO को दफ्तर में घुसकर दी धमकी...Kanker Municipality Incident: CMO threatened after entering office, contractor's hooliganism in municipal
Kanker Municipality Incident | Image Source | IBC24
- कांकेर- नगर पालिका में ठेकेदार ने CMO को दफ्तर में घुसकर धमकाया,
- गाली-गलौज और दुर्व्यवहार को लेकर कर्मचारियों ने किया काम बंद,
- ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं होने तक काम बंद,
कांकेर: Kanker Municipality Incident: नगर पालिका कांकेर में शुक्रवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब एक ठेकेदार ने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में घुसकर उन्हें धमकाया और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना के विरोध में नगर पालिका कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Kanker Municipality Incident: मिली जानकारी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया को लेकर ठेकेदार और CMO के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते ठेकेदार ने कार्यालय में घुसकर CMO से गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। कर्मचारियों का आरोप है कि ठेकेदार ने सिर्फ CMO से ही नहीं बल्कि अन्य कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार किया।
Kanker Municipality Incident: इस घटना से आक्रोशित होकर नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से काम बंद कर दिया। कर्मचारियों ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि आरोपी ठेकेदार के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

Facebook



