There is news of 32 naxalites being killed, not 30
कांकेर: Kanker Naxal Encounter Update भारत के मध्य में बसे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तब आतंक का पर्याय बने नक्सलियों को जवानों की टीम घेर-घेर कर मार रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांकेर के जंगलों में एक बार फिर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ कल देर रात से जारी है और अभी भी जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। मुठभेड़ की पुष्टि खुद कांकेर एसपी ने की है।
Kanker Naxal Encounter Update मिली जानकारी के अनुसार कांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ लगातार जारी है। जवानों ने नक्सलियों की टीम को जंगल में ही घेर दिया है और अब उनके पास बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खेमे में नामी नक्सली प्रभाकर भी है, जिसे जवानों ने घेर रखा है। बता दें कि प्रभाकर बड़ा नक्सली लीडर है और सीसी का मेंबर भी है।
बता दें, कल से जारी इस मुठभेड़ में जवानों ने कल 5 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल थे। वहीं, नक्सलियों के डेरे से जवानों ने इंसास और एसएलआर रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किया है। बताया जा रहा है कि फोर्स ने चारो तरफ से घेराबंदी कर रखी है, ताकि नक्सली किसी भी तरफ से भागने में कामयाब ना हो सके।