Police-Naxalite Encounter Updates: ढेर नक्सली की पहचान.. 8 लाख रुपये का इनामी माओवादी था जतिन मांडवी, मौके से SLR भी बरामद, ऑपरेशन जारी
पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान जारी रखा है, जहां पानीडोबेर के जंगल में कई बार मुठभेड़ हुई। इस क्षेत्र में उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। पुलिस की टीम इलाके में नक्सलियों की खोज में सक्रिय है, और ऑपरेशन को सफलता की दिशा में बढ़ाया जा रहा है।
Bijapur Naxal Encounter News|| Image- IBC24 News File
- छत्तीसगढ़ में जारी है नक्सल उन्मूलन अभियान
- कांकेर एनकाउंटर मारा गया जतिन मांडवी
- मृत नक्सली जतिन पर था 8 लाख रुपये का इनाम
Kanker Police-Naxalite Encounter Updates : कांकेर: उत्तर बस्तर के कांकेर जिले स्थित कोयलीबेड़ा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। मृतक की पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन, मिलिट्री कंपनी नंबर पांच के सदस्य जतिन मांडवी के रूप में हुई है।
मृत नक्सली पर था ₹8 लाख का इनाम
जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सली पर सरकार ने ₹8 लाख का इनाम घोषित किया था। यह माओवादी क्षेत्र में अपनी सक्रियता के लिए जाना जाता था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की है, जो माओवादी संगठन के साथ उसके संबंधों को प्रमाणित करती है।
Read Also: Weather Update: राजधानी में करवट लेगा मौसम, जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
सर्च ऑपरेशन जारी
Kanker Police-Naxalite Encounter Updates : पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान जारी रखा है, जहां पानीडोबेर के जंगल में कई बार मुठभेड़ हुई। इस क्षेत्र में उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। पुलिस की टीम इलाके में नक्सलियों की खोज में सक्रिय है, और ऑपरेशन को सफलता की दिशा में बढ़ाया जा रहा है।

Facebook



