Longest Naxal-police encounter: नक्सल इतिहास का सबसे लंबा एनकाउंटर ऑपरेशन.. टेकलमेटा के जंगल से वापस लौटे सुरक्षाबल, पांच माओवादियों को किया था ढेर

Longest Naxal-police encounter in kanker chhattisgarh पुलिस ने थुलथुली मुठभेड़ की तरह ही यहां भी नक्सलियों को चौतरफा घेरने की योजना बनाई थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ज्यादातर नक्सली भाग निकले।

Longest Naxal-police encounter: नक्सल इतिहास का सबसे लंबा एनकाउंटर ऑपरेशन.. टेकलमेटा के जंगल से वापस लौटे सुरक्षाबल, पांच माओवादियों को किया था ढेर

Longest Naxal-police encounter in kanker chhattisgarh

Modified Date: November 19, 2024 / 04:08 pm IST
Published Date: November 19, 2024 4:06 pm IST

Longest Naxal-police encounter in kanker chhattisgarh: कांकेर: जिले के धुर नक्सल क्षेत्र माड़ में चले भीषण एनकाउंटर के बाद पुलिस और सुरक्षाबल वापस पुलिस मुख्यालय लौट आये है। सभी सुरक्षित है। इस एनकाउंटर में दो जवान घायल भी हुए थे जिन्हे बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बता दे कि, यह मुठभेड़ नक्सल इतिहास के सबसे लम्बे मुठभेड़ में शुमार हो चुकी है। नक्सलियों के खिलाफ यह पूरी मुठभेड़ करीब 96 घंटो तक जारी रही थी। सुरक्षाबलों ने इस दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि पुलिस का यह मिशन बड़े माओवादी नेता को घेरने की थी लेकिन नक्सली उसे सुरक्षित जंगल से बाहर निकालने में कामयाब हुए।

Read More: Teacher Transfer Posting Banned : प्रदेश भर के शिक्षकों को बड़ा झटका…, अब नहीं होगा ट्रांसफर और पोस्टिंग, राज्य सरकार ने इस वजह से लगाई रोक नक्सल नेता अभय के मौजूदगी की जानकारी

Longest Naxal-police encounter in kanker chhattisgarh: बताया जा रहा है कि बस्तर पुलिस को कांकेर के टेकलमेटा इलाके में नक्सलियों के प्रवक्ता और सेंट्रल कमेटी मेमबर ‘अभय’ के द्वारा माओवादियों की बैठक लिए जाने की ख़ुफ़िया जानकारी हासिल हुई थी। इसके बाद कांकेर से डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की एक हजार से जवानों की टीम मौके के लिए रवाना की गई थी। पुलिस ने थुलथुली मुठभेड़ की तरह ही यहां भी नक्सलियों को चौतरफा घेरने की योजना बनाई थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ज्यादातर नक्सली भाग निकले। हालांकि गोलीबारी में पांच नक्सली ढेर कर दिए गए।

 ⁠

Read Also: केंद्र से कृत्रिम बारिश को मंजूरी देने का आग्रह किया, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली: गोपाल राय

कुल 28 लाख का इनाम

Longest Naxal-police encounter in kanker chhattisgarh: इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से चार पर 5 लाख रुपये का इनाम था, जबकि मुख्य नक्सली नेता वनोजा मिचा कारम, जो डिवीजनल कमेटी का सदस्य था, पर 8 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा, मारे गए नक्सलियों में एरिया कमेटी सदस्य सुरेश गावड़े, संतोष कुरचामी, मनीष पद्दा और पुनीता भी शामिल हैं। इन वर्दीधारी माओवादियों के पास से एक इंसास, एक एसएलआर और तीन 12 बोर की बन्दूक बरामद की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown