CG Vidhan Sabha Chunav 2023: इंदिरा गांधी के नाम से जाना जाएगा पखांजूर कृषि विद्यालय, सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा
CM Baghel announcements in Panchayati Raj Mahasammelan इंदिरा गांधी के नाम से जाना जाएगा पखांजूर कृषि विद्यालय, सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा
Announcement of implementation of ops for State Power Company employees
CM Baghel announcements in Panchayati Raj Mahasammelan: कांकेर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इस बीच आज कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के कांकेर दौरे पर है।
कांकेर में आयोजित नगरीय निकाय व पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल भी साथ मौजूद थे। इस दौरान मंच से सीएम ने संबोधन के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान सीएम ने घोषणा की, कि पखांजूर कृषि विद्यालय का नाम भी इंदिरा गांधी के नाम से होगा।
पंचायती राज महासम्मेलन में सीएम बघेल ने की ये घोषणाएं..
- स्थानीय भाषाओं के लिए शिक्षक नियुक्त होंगे।
- कांकेर मेडिकल कॉलेज इंदिरा गांधी के नाम से होगा।
- पखांजूर कृषि विद्यालय का नाम भी इंदिरा गांधी के नाम से होगा।
- राज्य पावर कंपनी में 1 अप्रैल 2004 या उसके उपरांत नियुक्त 10 कर्मियों के लिए पुराणी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा।
- पद्दोन्नति का अनुपात बढ़कर 40 प्रतिशत।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



