Pakhanjur Crime News: रक्षक बने भक्षक! पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करना पड़ा महंगा, व्यापारी की थाने में बेल्ट से बेदम पिटाई, फिर पुलिस ने मांगे 50 हजार
Pakhanjur Crime News: रक्षक बने भक्षक! पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करना पड़ा महंगा, व्यापारी की थाने में बेल्ट से बेदम पिटाई, फिर पुलिस ने मांगे 50 हजार
Pakhanjur Crime News/Image Source: IBC24
- पखांजूर में मछली व्यापारी की बेल्ट से पिटाई,
- ओवरटेक करने पर पुलिस ने मांगे 50 हजार,
- घायल व्यापारी ने दिए 21 हजार
पखांजूर: Pakhanjur Crime News: रक्षक ही ज़ब भक्षक बन जाये तो आम जनता किस पर न्याय की उम्मीद करेगी। ऐसा ही मामला पखांजूर इलाके से निकल कर आया है। दरअसल जिन आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिसकर्मीओ पर है उन्ही पर मारपीट का आरोप लगा है। पखांजूर के मछली व्यापारी ने कोयलीबेड़ा थाना मे पदस्थ दो पुलिसकर्मीओ पर आरोप लगाया है की उन्होंने बेल्ट निकालकर उनकी बेदम पिटाई कर दी।
Read More : सरकारी अस्पताल की नर्स निकली ठग! नौकरी लगाने के नाम पर 45 लाख की ठगी, 15 युवकों से वसूले 3-3 लाख
Pakhanjur Crime News: बात सिर्फ इतनी सी थी की मोटरसाईकिल से जा रहे पुलिसकर्मीओ को मछली व्यापारी ने पिकअप वाहन से ओवरटेक कर दिया। बस क्या था इतनी से बात पुलिसकर्मीओ को नागवार गुजरी और पुलिस थाना के पास पिकअप वाहन को रोककर थाना के अंदर ले जाकर बेल्ट से बेदम पिट डाला। मार खा रहे व्यापारी बार बार पूछते रहे और न मारने की रिक्वेस्ट किए परन्तु वें ठहरे खाकीवर्दी वाले पुलिस कर्मी। बात सिर्फ इतनी ही नहीं ओवर टेक करने के नाम व्यापारी से पचास हजार रूपये की मांग भी की।
Read More : मिठाई, लस्सी और दवाओं में मिलावट का खेल, 34 दुकानदारों के सैंपल फेल, प्रशासन ने लगाया भारी जुर्माना
Pakhanjur Crime News: मारपीट से घायल व्यापारी ने बचने के लिए पुलिसकर्मी को इक्कीस हजार रूपये दे दिये और बकाया राशि जल्द जमा करने को धमकाया। मारपीट की घटना से मछली व्यापारी के शरीर पर निशान साफ नजर आ रहे है। इसके अलावा मछली लेकर जा रहे व्यापारी की सारी मछली मर गई जिससे व्यापारी को लगभग दो लाख रूपये का नुकसान हुआ। मछली व्यापारी ने मुआवजा समेत आरोपी पुलिसकर्मीओ पर कार्रवाही की मांग की है। घटना की जानकारी होते ही बंगाली समाज भी भड़क उठा है और कार्रवाही करने की मांग कर रहा है। कार्रवाही नहीं होने पर उग्र कदम उठाने की चेतावनी बंग समाज ने दिया है।

Facebook



