Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में दो साल पूर्व अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 युवकों से 45 लाख रुपए की ठगी करने वाली नर्स को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नर्स उषा तिवारी महिला चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में नर्स है जिसके डॉक्टर पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी कर रही थी।
Gwalior Crime News: पुलिस ने नर्स उषा तिवारी को झांसी से ग्वालियर आते समय गिरफ्तार किया है। 45 लाख की ठगी की आरोपी महिला नर्स का घर आनंद नगर में है। लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए किराए के मकान लेकर रह रही थी। पुलिस को उसके पास से 5 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। फरियादी दिनेश पाल निवासी न्यू बजरंग कॉलोनी गोल पहाडिया ने कंपू थाने में 2022-23 में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि नर्स ऊषा तिवारी ने जेएएच अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लोगों से 3-3 लाख रुपए कुल 45 लाख रूपए की ठगी की थी। वही पुलिस ने जांच के बाद 15 लोगों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत
Gwalior Crime News: ग्वालियर CSP रोबिन जैन जयारोग्य अस्पताल में दो साल पूर्व अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 युवकों से 45 लाख रुपए की ठगी करने वाली नर्स को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नर्स उषा तिवारी महिला चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में नर्स है जिसके डॉक्टर पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी कर रही थी। पुलिस ने नर्स उषा तिवारी को झांसी से ग्वालियर आते समय गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है।