Pakhanjur Naxal Encounter: पखांजूर-पानीडोबीर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, SLR हथियार बरामद, रुक-रुककर हो रही फायरिंग

पखांजूर-पानीडोबीर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, SLR हथियार बरामद..Pakhanjur Naxal Encounter: One Naxalite killed in Pakhanjur-Panidobir encounter

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 09:03 AM IST

Pakhanjur Naxal Encounter: IBC24

पखांजूर : Pakhanjur Naxal Encounter:  पखांजूर और पानीडोबीर के इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है, और सुरक्षा बलों ने एक SLR (स्ट्राइकर राइफल) हथियार बरामद किया है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। मुठभेड़ मंगलवार दोपहर से रुक-रुक कर जारी है।

Read More : Wife Sold Her Husband Kidney: महिला ने 10 लाख में बेची पति की किडनी, फिर प्रेमी संग मिलकर किया ये कांड, जानकर हैरान हुए लोग

DRG के जवानों का एरिया डोमिनेशन अभियान

Pakhanjur Naxal Encounter:  इस मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान एरिया डोमिनेशन के तहत इलाके में गश्त पर थे। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के पानीडोबीर इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू की। मुठभेड़ में नक्सलियों को कड़ा प्रतिरोध करना पड़ा, जिसके बाद एक नक्सली मारा गया।

Read More : IND vs ENG 5th T20: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफ़ान, 37 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी

Pakhanjur Naxal Encounter:  मुठभेड़ की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अब भी सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी भी अन्य नक्सली का पता चल सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके। इस दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान भी चलाया। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के बारे में अधिक जानकारी एकत्र कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी कार्रवाई में और भी नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कदम उठाए जाएंगे।

पखांजूर-पानीडोबीर मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं?

इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, और एक SLR हथियार बरामद किया गया है।

मुठभेड़ कहां हुई है?

मुठभेड़ पखांजूर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के पानीडोबीर इलाके में हुई है।

मुठभेड़ के दौरान क्या सुरक्षा बलों को कोई नुकसान हुआ है?

वर्तमान में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

मुठभेड़ में कौन-कौन से सुरक्षा बल शामिल थे?

मुठभेड़ में DRG के जवान और अन्य पुलिस बल शामिल थे।

क्या मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि हुई है?

मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।