कवर्धा बंद रहा सफल! आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग, साधराम यादव हत्याकांड मामले ने ​पकड़ा तूल

Kawardha bandh remained successful: इस दौरान मृतक साधराम यादव के बेटे का गुस्सा फूट गया और मंच से भावुक होकर शासन से मुआवजा नहीं गर्दन के बदले गर्दन की मांग कर डाली।

कवर्धा बंद रहा सफल! आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग, साधराम यादव हत्याकांड मामले ने ​पकड़ा तूल
Modified Date: February 14, 2024 / 07:40 pm IST
Published Date: February 14, 2024 7:16 pm IST

Kawardha bandh

कवर्धा। कवर्धा लालपुर गांव में हुए साधराम हत्याकांड मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मुआवजा देने और आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर आज सुबह से विहिप, बजरंग दल और सर्व समाज के द्वारा जिला बंद का आव्हान किया,जो पूरी तरह से सफल रहा।

जिला बंद के बाद शाम के समय पीड़ित परिवार को लेकर विहिप, बजरंग दल और सर्व समाज के लोगों ने नगर भ्रमण कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को एनकाउंटर करने की मांग करते हुए नगर के सिग्नल चौंक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान मृतक साधराम यादव के बेटे का गुस्सा फूट गया और मंच से भावुक होकर शासन से मुआवजा नहीं गर्दन के बदले गर्दन की मांग कर डाली।

read more: लोकसभा चुनाव तक किसी राजनीतिक दल के नेता का स्वागत नही करेंगा दारूल उलूम देवबंद

 ⁠

वहीं विहिप के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए तीखे स्वर में कहा की जिहादी मानसिंकता के लोगों का आर्थिक बहिष्कार कर लेन देन बंद करने, सामाजिक बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया। वहीं 21 फरवरी तक मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश बंद करने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि जिले में बंद को आज पूर्ण समर्थन मिला और नेशनल हाईवे चिल्फी सहित कई जगहों पर चक्काजाम सफल रहा।

read more: Rajya Sabha Election 2024 : सोनिया, सिंघवी, हंडोरे और अखिलेश को ही कांग्रेस ने क्यों बनाया राज्यसभा के लिए उम्मीदवार, यहां समझे पूरा गणित


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com