cg health workers dismissed: प्रशासन ने 161 स्वास्थ कर्मचारियों को किया बर्खास्त, 10 स्टॉफ नर्स निलंबित
161 health workers dismissed: कवर्धा जिले के 161 स्वास्थ कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश सूर्यवंशी ने यह आदेश जारी किया है
breaking shivpuri
161 health workers dismissed: कवर्धा। छत्तीसगढ़ में आंदोलन में बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, कवर्धा जिले के 161 स्वास्थ कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश सूर्यवंशी ने यह आदेश जारी किया है। बता दें कि 21 अगस्त से ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे।
वहीं MCB जिले में भी आंदोलनकारी 10 स्टॉफ नर्स निलंबित कर दी गई हैं, सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं संभाग सरगुजा ने यह आदेश जारी किया है। इसके पूर्व जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला /पुरुष को CMHO ने निलंबित किया था।
161 health workers dismissed आपको बता दें बीते दिन भी कई जिलों में इसी प्रकार स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है।
Letter 389 by Sanjay Bhushan on Scribd
read more: Pipariya news: नहाने गए मासूम नदी में समाए, भंवर ने लील ली 5 मासूमों की जान

Facebook



