‘जय-वीरू की जोड़ी पुराने शोले फिल्म की तरह हुई हिट’, डिप्टी CM ने किसानों को किया संबोधित
Deputy CM TS Singhdev addressed the farmers: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के रणवीरपुर में भरोसे का किसान सम्मेलन आयोजित किया गया।
Deputy CM TS Singhdev addressed the farmers
Deputy CM TS Singhdev addressed the farmers : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के रणवीरपुर में भरोसे का किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम सिंहदेव शामिल हुए। टीएस सिंह देव ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि जय वीरू की जोड़ी पुराने शोले फिल्म की तरह हिट हुई है। अब हम नया स्क्रिप्ट बना रहे हैं जिसका नाम होगा कक बबा की जोड़ी।
read more : सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, कब होगा सोना सस्ता? जानें आज के लेटेस्ट रेट
Deputy CM TS Singhdev addressed the farmers : टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेरे परिवार के लोगों के खून में कांग्रेस है। इस जीवन में तो क्या अगले जीवन में भी कांग्रेसी रहूंगा। सम्मेलन में मंत्री अकबर समेत कांग्रेसी और किसान मौजूद थे। बता दें कि प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले कांग्रेस राज्य की जनता को साधने का प्रयत्न कर रही है।

Facebook



