हाईटेक तरीके से ब​करियों की चोरी, इनोवा कार में भरकर सीधा मटन सेंटर में सप्लाई, 7 आरोपी गिरफ्तार, 16 बकरियां बरामद

Goats stolen in a high-tech way: पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए सभी चोर शब्बीर खान, गौरव धूरी, सोहेल खान, मनीष पटेल, सहबाब खान, शाहिद खान और अजय सोनवानी बिलासपुर के रहने वाले हैं।

हाईटेक तरीके से ब​करियों की चोरी, इनोवा कार में भरकर सीधा मटन सेंटर में सप्लाई, 7 आरोपी गिरफ्तार, 16 बकरियां बरामद

Goats stolen in a high-tech way, image source: ibc24

Modified Date: May 4, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: May 4, 2025 8:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इनोवा कार को मोडिफाइड करके 80 बकरे-बकरियों को ले उड़े
  • कंधे में बकरियों को बैठाकर शहर में जुलूस निकाला

कवर्धा: Goats stolen in a high-tech way कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र में बकरा-बकरी चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के 16 बकरियां बरामद किया है। इसके अलावा सभी आरोपियों के कंधे में बकरियों को बैठाकर शहर में जुलूस निकाला गया है।

पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए सभी चोर शब्बीर खान, गौरव धूरी, सोहेल खान, मनीष पटेल, सहबाब खान, शाहिद खान और अजय सोनवानी बिलासपुर के रहने वाले हैं। जो पंडरिया थाना के वनांचल क्षेत्र में रात के अँधेरे का फायदा उठाकर शातिराना तरीके से इनोवा कार को मोडिफाइड करके 80 बकरे-बकरियों को चोरी करके ले उड़े थे और बिलासपुर के अलग-अलग मटन सेंटर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है साइबर सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर कारवाई की है।

 ⁠

read more: एयर इंडिया की दिल्ली-तेल अवीव उड़ान का अबू धाबी की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया

सूने मकान में करीब 25 लाख की चोरी

इधर भानुप्रतापपुर के नेहरू नगर में एक पारिवारिक कार्य से बाहर गए एक परिवार के सुने घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। और 15 लाख रुपए के आभूषण व एक लाख रुपए नगदी चुरा ली। वहीं प्रार्थीया की ओर से बताया जा रहा है कि आभूषण लगभग 25 लाख रुपए का है जिसमें 15 लाख रुपए का बिल है बाकी का नहीं है।

नेहरू नगर की एक शिक्षिका भुनेश्वरी मंडावी के सुने घर में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा सोने के आभूषणों सहित नगदी पर भी हाथ साफ कर लिया। वहीं उसकी बहन के भी घर में भी चोरों ने धावा बोल दिया लेकिन वहां पर कुछ सामान नहीं रखा गया था।

read more: संस्कृत वैज्ञानिक भाषा, नासा ने इस पर शोधपत्र लिखे हैं: रेखा गुप्ता

बहन के घर का भी ताला टूटा

प्रार्थीया भुनेश्वरी मंडावी ने पुलिस को बताया है कि अक्षय तृतीया पर्व मनाने अपने गांव चली गई जब वापस आज शाम को घर लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ दिखा। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का भी ताला टूटा हुआ एवं सामान बिखरा हुआ देखा। उसके मकान से लगा एक और घर यानी उसकी बहन के घर का भी ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अपने सामान की चोरी होने की जानकारी तत्काल भानुप्रतापपुर पुलिस को दिया।

घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एडिशनल एसपी संदीप पटेल, एसडीपी शेर बहादुर सिंह थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख सहित पूरा पुलिस बल अज्ञात चोरों की तलाश में जुटा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में लिया है। साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा आसपास की सीसीटीवी फुटैज की मदद भी ली जा रही है।

read more:  आंध्र सरकार ने भारत के पहले ट्रांस मीडिया शहर ‘क्रिएटर लैंड’ के लिए समझौता किया 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com