IPS Dharmendra Singh Chhawai: गृहमंत्री के गृह जिले के एसपी ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम साय को लिखा पत्र कहा- जानबूझकर नहीं किया गया पदोन्नत
Kawardha SP letter CM Vishnu deo sai: पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने साथ हुए कथित अन्याय, भेदभाव और संवैधानिक अधिकारों के उल्लंघन की पीड़ा व्यक्त की है।
Kawardha SP letter CM Vishnu deo sai, image source; ibc24
- नाम पर विचार करने के बाद भी नहीं मिली पदोन्नति
- उनसे अधिक गंभीर आरोप वाले अधिकारियों को मिला पदोन्नति का लाभ
- न ही अधिकारी निलंबित हुए और न ही आरोप पत्र जारी हुआ
Kawardha news: छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में पदोन्नति को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। (Kawardha SP letter CM Vishnu deo sai) भारतीय पुलिस सेवा (IPS) 2012 बैच के कवर्धा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने साथ हुए कथित अन्याय, भेदभाव और संवैधानिक अधिकारों के उल्लंघन की पीड़ा व्यक्त की है। पत्र में अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नियमों के बावजूद उन्हें जानबूझकर पदोन्नति से वंचित किया गया।
नाम पर विचार करने के बाद भी नहीं मिली पदोन्नति
धर्मेंद्र सिंह छवई वर्तमान में कवर्धा पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर जारी की गई पदोन्नति सूचियों (10 अक्टूबर 2024, 31 दिसंबर 2024, 26 मई 2025 और 31 जुलाई 2025) में उनके नाम पर विचार किया गया, लेकिन उन्हें पदोन्नत नहीं किया गया। (Kawardha SP letter CM Vishnu deo sai) इसका कारण बताया गया कि उनके विरुद्ध लोकायुक्त संगठन, भोपाल में जांच लंबित है।
उनसे अधिक गंभीर आरोप वाले अधिकारियों को मिला पदोन्नति का लाभ
अधिकारी ने अपने दर्द को शब्दों में बयां करते हुए लिखा है कि जिन अधिकारियों पर उनसे कहीं अधिक गंभीर आरोप हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हैं और जिन मामलों में न्यायालय से अंतिम रिपोर्ट तक नहीं आई है, उन्हें पदोन्नति का लाभ दे दिया गया। (Kawardha SP letter CM Vishnu deo sai) जबकि उनके मामले में न तो चार्जशीट जारी हुई है और न ही कोई विभागीय कार्यवाही लंबित है।
न ही अधिकारी निलंबित हुए और न ही आरोप पत्र जारी हुआ
पत्र में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 15 जनवरी 1999 को जारी पदोन्नति नियमों का हवाला देते हुए बताया गया है कि यदि अधिकारी निलंबित नहीं है, आरोप पत्र जारी नहीं हुआ है और न्यायालय में आपराधिक मामला लंबित नहीं है, तो उसे पदोन्नति से वंचित नहीं किया जा सकता। (Kawardha SP letter CM Vishnu deo sai ) इसके बावजूद उन्हें वरिष्ठ वेतनमान और उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर पदोन्नति नहीं दी गई।
समान अवसर के अधिकार का खुला उल्लंघन
छवई ने इसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद-16 के तहत समान अवसर के अधिकार का खुला उल्लंघन बताया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि समान परिस्थिति वाले अधिकारियों को पदोन्नत किया गया, जबकि उनके साथ भेदभाव किया गया, जिससे उनका मनोबल आहत हुआ है। (Kawardha SP letter CM Vishnu deo sai) अधिकारी के इस पत्र ने पुलिस विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।


यह भी पढ़ेंः-
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट.
- Healthy Vegetable Recipes: मूड अच्छा करना है या वजन कंट्रोल? जानिए 15 मिनट में बनने वाली हेल्दी वेज रेसिपीज
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत
- ISRO SAC Recruitment 2026: ISRO में बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, हर महीने 2 लाख से ज्यादा की मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
- Indian Politicians Air Accident: अजित पवार से पहले इन नेताओं की भी हो चुकी है हवाई हादसों में मौत.. लम्बी है फेहरिस्त
- Ajit pawar plane crash: अजित पवार प्लेन क्रैश से पहले इन बड़ी हस्तियों ने भी गंवाई जान, देखें 11 बड़े विमान हादसे


Facebook


