Kawardha News: सुबह-सुबह चाय दुकान में धमाका! गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग से सब खाक, आग का तांडव CCTV में कैद
Kawardha News: सुबह-सुबह चाय दुकान में धमाका! गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग से सब खाक, आग का तांडव CCTV में कैद
Kawardha News/Image Source: IBC24
- चाय दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट,
- भीषण आग से मचा हड़कंप,
- बड़ा हादसा टला,
कवर्धा: Kawardha News: शहर के लोहारा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास बुधवार तड़के सुबह करीब 5 बजे एक चाय दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के चलते दुकान में भीषण आग लग गई जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट की तेज आवाज से पूरी कॉलोनी दहल उठी और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
Kawardha News: गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग की चपेट में आने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Kawardha News: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों की खिड़कियां भी हिल गईं। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग और धुएं के गुबार साफ दिखाई दे रहे हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है।

Facebook



