CG News : बंजारी मंदिर के पास दिखा बाघ, दहाड़ की गूंज सुनकर दहशत में आए लोग
बंजारी मंदिर के पास दिखा बाघ, दहाड़ की गूंज सुनकर दहशत में आए लोग Tiger seen near Banjari temple in Ghanikhunta Ghat
Kawardha News: Tiger seen near Banjari temple in Ghanikhunta Ghat
Kawardha News: Tiger seen near Banjari temple in Ghanikhunta Ghat
कवर्धा। कबीरधाम जिले के घानीखूंटा घाट में बाघ दिखने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से खारा और लोहारा रेंज में बाघ का लगातार दहाड़ गूंज रहा है। राहगीरों ने बंजारी मंदिर के पास बाघ को देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: रहस्यमयी तरीके से हुई नाबालिग की मौत, सदमे में आया परिवार, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
वन अमला अब बाघ का तलाश कर रहा है। आपको बता दें कि भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र जो कान्हा टाईगर रिजर्व से लगा हुआ, जिसके चलते बाघों की चहलकदमी अभ्यारण्य क्षेत्र में बनी रहती है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

Facebook



