Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Kawardha School Stunt Video | Image Source | IBC 24 Customise
कवर्धा : Kawardha School Stunt Video : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर जो अब तक अपनी बेहतरीन बोर्ड परीक्षा परिणामों के लिए जाना जाता था, इस बार एक अलग कारण से सुर्खियों में आ गया है। मंगलवार को पांडातराई स्थित इस विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के बाद छात्रों ने स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट करते हुए विद्यालय में एंट्री की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Kawardha School Stunt Video : हैरानी की बात यह रही कि विद्यालय के शिक्षक मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने छात्रों को रोकने के बजाय इस घटना का वीडियो विद्यालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। इससे विद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
▶स्कूल में स्टंट बाजी, वीडियो हुआ वायरल#Stunt | #BikeStunt | #viralvideo pic.twitter.com/GxdAHDOJik
— IBC24 News (@IBC24News) February 19, 2025
Kawardha School Stunt Video : स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। लोगों ने विद्यालय प्रशासन की गैर-जिम्मेदाराना रवैये की आलोचना की है। कई अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी तरह जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।