Kawardha news: राइस मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का धान जलकर खाक
राइस मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का धान जलकर खाक Paddy worth one and a half crore burnt to ashes due to fierce fire in Siddharth Rice Mill
Paddy worth one and a half crore burnt to ashes due to fierce fire in Siddharth Rice Mill
कवर्धा। कबीरधाम जिला के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम रमतला स्थित सिद्धार्थ राइस मिल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि तकरीबन डेढ़ करोड़ का धान जलकर खाक हो गया है।
Read more: महिला थी मुरैना मर्डर की मास्टरमाइंड! पुष्पा ने बेटे को बंदूक थमाकर 8 लोगों को खड़े होकर मरवाई थी गोली, गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि राइस मिल को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस की मानें तो इसे शार्ट सर्किट की वजह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी की रिपोर्ट

Facebook



