पटवारियों पर भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी, अक्ल लगाई ठिकाने! काम नहीं करने पर वनांचल क्षेत्र में किया तबादला

कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लाक में पदस्थ चार पटवारियों को अविवादित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में विलंब करना भारी पड़ गया।

पटवारियों पर भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी, अक्ल लगाई ठिकाने! काम नहीं करने पर वनांचल क्षेत्र में किया तबादला

chhattisgarh patwari transfer news

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: September 11, 2022 10:49 am IST

chhattisgarh patwari transfer news: कवर्धा। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लाक में पदस्थ चार पटवारियों को अविवादित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में विलंब करना भारी पड़ गया। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर की नाराजगी के बाद उनकी लापरवाही के कारण उनका तबादला पंडरिया ब्लाक के सुदूर वनांचल गाँवो में कर दिया गया।

दरअसल, दो दिन पहले जब मोहम्मद अकबर चौपाल लगाकर तहसील कार्यालय में लोहारा ब्लाक के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कर रह थे। तब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एक एक कर सार्वजनिक रूप से पटवारियों द्वारा अविवादित राजस्व प्रकरण का भी निराकरण नहीं करने की शिकायत की थी।

read more: आपसी विवाद में दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को बनाया शिकार, दी तालिबानी सजा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

 ⁠

सार्वजनिक तौर पर पटवारी ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को समाधन नहीं करने के पीछे उचित कारण नहीं बता पाए थे। मंत्री अकबर ने इस बात पर ध्यान दिया कि कुछ पटवारियों की कार्यशैली को लेकर कई लोगों ने शिकायत की और उनके निराकरण न करने का कोई कारण भी सामने नहीं आया। इन पटवारियों में हर्षवर्धन मोटघरे, हितेश शर्मा, नन्दुराम राडेकर, सोमेश ठाकुर शामिल है।

chhattisgarh patwari transfer news: जिसके बाद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने तहसील सहसपुर लोहारा के अंतर्गत पदस्थ पटवारी हर्षवर्धन मोटघरे हल्का नं. 12, सोनझरी को तहसील पंडरिया अंतर्गत हल्का नं. 01 बदना, पटवारी हितेश शर्मा हल्का नं. 15, कुरूवा को तहसील पंडरिया अंतर्गत हल्का नं. 04 पुटपुटा, पटवारी नन्दुराम राडेकर हल्का नं. 14, सुरजपुरा (जं.) को तहसील पंडरिया अंतर्गत हल्का नं. 14 डालामौहा, पटवारी सोमेश्वर सिंह ठाकुर हल्का नं. 16, कल्याणपुर को तहसील पंडरिया अंतर्गत हल्का नं. 05, भेलकी में स्थानांतरित किया है। ये सभी गाँव सुदूर वनांचल क्षेत्र के हैं। इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

read more:  Khandwa Mhow Broad-gauge Railway Line : निर्माण की धीमी रफ्तार | साढ़े 5 साल के बाद भी 70% काम बाकी.


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com