The padyatra started from Vaishali in Bihar reached Kawardha today

Kawardha news: 26 जनवरी को बिहार के वैशाली से शुरू हुई जन आंदोलन की पदयात्रा कवर्धा पहुंची, जानिए इस यात्रा का क्या है खाद उद्देश्य

26 जनवरी को बिहार के वैशाली से शुरू हुई जन आंदोलन की पदयात्रा कवर्धा पहुंची, जानिए इस यात्रा का क्या है खाद उद्देश्य The padyatra started from Vaishali in Bihar reached Kawardha today

Edited By :   Modified Date:  March 12, 2023 / 03:02 PM IST, Published Date : March 12, 2023/2:58 pm IST

कवर्धा। लोकतंत्र को मजबूत करने की उद्देश्य और देश मे जनहित में तीन कानूनों की मांग को लेकर महापरिवर्तन जन आंदोलन की पदयात्रा आज कवर्धा पहुंची। इस दौरान पदयात्रा कर रही डॉ प्रियंका मिश्रा और जय सिंह राजपूत ने बताया कि यह पदयात्रा बिहार के वैशाली से 26 जनवरी को शुरू हुई जो आज 900 किलोमीटर पूरा होने के उपरांत कवर्धा पहुंची है।

Read more: ओडिशा के इस गांव की दादागिरी, छत्तीसगढ़ की जमीन पर जबरदस्ती कर रहा था ऐसा काम, एक फिर गरमाया सीमा विवाद का मुद्दा 

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत कर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने हेतु ये लोग केंद्र सरकार से जनहित में तीन कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं। जिसमें राइट टू रिजेक्ट,राईट टू रेफरेंडम और राईट टू प्रपोज अमेंडमेंट जैसे कानून की मांग कर रहे हैं। आगे यह यात्रा मध्यप्रदेश और राजस्थान होते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेगी जहां बड़ा आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें