Vijay Sharma Latest News: पूर्व CM को डिप्टी सीएम विजय शर्मा का तीखा पलटवार.. कहा, ‘भूपेश का बनाया गड्ढा है.. इसमें उनको लेटना चाहिए और…”
पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "भूपेश का बनाया गड्ढा है.. इसमें उनको लेटना चाहिए और इनको इसी गड्ढे में अपना मुंह छुपाना चाहिए!"
Online Clash between Vijay Sharma and Bhupesh Baghel || image- IBC24 News File
- 🔹 भूपेश बघेल का तीखा हमला
- 🔹 विजय शर्मा का पलटवार
- 🔹 सोशल मीडिया बना राजनीति का अखाड़ा
Online Clash between Vijay Sharma and Bhupesh Baghel: रायपुर: बारिश के शुरुआत के साथ ही सडको और गड्ढों को लेकर राज्य की राजनीति में एक बार फिर से उबाल देखने को मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बार मौजूदा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को निशाने पर लिया तो विजय शर्मा ने भी अपने ही अंदाज में पलटवार किया। देखते ही देखते सोशल मीडिया राजनीति का अखाड़ा बन गया।
क्या थे भूपेश बग़ल के आरोप?
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कवर्धा में सड़क के गड्ढों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “”झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए” विजय शर्मा जी के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कवर्धा का हाल-बेहाल है, क्षेत्र में अपराध तो बढ़े ही हैं साथ ही साथ प्रशासनिक उदासीनता भी चरम पर है।”
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “रायपुर से जबलपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा पर जब हुक्मरानों की नींद न टूटी तो जनता ने गजब प्रदर्शन कर दिया। खबर है कि इस प्रदर्शन के बाद प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटी है और सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। इस सफल आंदोलन के लिए सभी को खूब बधाई।”
“झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए”
विजय शर्मा जी के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कवर्धा का हाल-बेहाल है, क्षेत्र में अपराध तो बढ़े ही हैं साथ ही साथ प्रशासनिक उदासीनता भी चरम पर है।
रायपुर से जबलपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा पर जब हुक्मरानों की नींद न टूटी तो… pic.twitter.com/9CDZMENm9O
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 4, 2025
विजय शर्मा ने दिया जवाब
Online Clash between Vijay Sharma and Bhupesh Baghel: वही इस पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “भूपेश का बनाया गड्ढा है.. इसमें उनको लेटना चाहिए और इनको इसी गड्ढे में अपना मुंह छुपाना चाहिए!” उन्होंने आगे बताया कि, सड़क निर्माण की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही आम लोगो को इस समस्या से राहत मिल जाएगी।
भूपेश का बनाया गड्ढा है…
इसमें उनको लेटना चाहिए और इनको इसी गड्ढे में अपना मुंह छुपाना चाहिए!
@BJP4CGState @BJP4India @vishnudsai @DeepakBaijINC @DrCharandas @INCIndia @RahulGandhi @priyankagandhi @Devendra_1925 @tamradhwajsahu0 @subodhharitwal @Cocopadhi… https://t.co/aSzKjfhHrs pic.twitter.com/RYv7n0fn96— Vijay sharma (@vijaysharmacg) July 5, 2025

Facebook



