CG Politics: ‘कवासी लखमा पर डाला जा रहा भाजपा में शामिल होने का दबाव’.. जानें नेता प्रतिपक्ष महंत ने आखिर क्यों कही ये बात
'कवासी लखमा पर डाला जा रहा भाजपा में शामिल होने का दबाव'.. Kawasi Lakhma is being pressured to join BJP, Read
CG Politics
रायपुरः CG Politics : 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री एवं कोंटा के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से ईओडब्ल्यू ने दो दिन अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक कवासी लखमा से नक्सल फंडिंग को लेकर भी सवाल पूछे गए हैं। इस मामले को लेकर सियासत भी गर्म हो रही है।
CG Politics मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि मेरे पास भी इस तरह की बातें सामने आई है। सच्चाई क्या है, जानकारी लेने के बाद कुछ कहूंगा। कवासी लखमा पर किसी का नाम लेने का दबाव डाला जा रहा है। भाजपा में शामिल होने का पर भी जोर दिया जा रहा है। वहीं मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि नक्सलियों को फंडिंग हुई होगी तो दुर्भाग्य जनक है। पूरी जानकारी आएगी तब कुछ कहना उचित होगा।किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाता है। कवासी लखमा से जेल में मिलने कोई नहीं गया था।
बता दें कि कवासी लखमा को 15 जनवरी को ED ने गिरफ्तार किया था। दो बार पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के बाद ED ने 7 दिन कस्टोडियल रिमांड पर रखकर पूछताछ की। 21 जनवरी से 4 फरवरी तक उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया और फिर 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ाई गई। फिलहाल वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई में सुरक्षा कारणों से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। अब EOW की पूछताछ के बाद इस मामले में और नए खुलासे होने की संभावना है।

Facebook



