Neelkanth Tekam Statement: 'आगामी 25 सालों तक केशकाल में रहेगा भाजपा का राज', जानिए विधायक नीलकंठ टेकाम ने क्यों कही ये बात |

Neelkanth Tekam Statement: ‘आगामी 25 सालों तक केशकाल में रहेगा भाजपा का राज’, जानिए विधायक नीलकंठ टेकाम ने क्यों कही ये बात

Neelkanth Tekam Statement: 'आगामी 25 सालों तक केशकाल में रहेगा भाजपा का राज', जानिए विधायक नीलकंठ टेकाम ने क्यों कही ये बात

Edited By :   Modified Date:  December 16, 2023 / 04:46 PM IST, Published Date : December 16, 2023/4:46 pm IST

केशकाल । Neelkanth Tekam Statement: केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम से IBC24 संवाददाता प्रकाश नाग ने खास बातचीत किया। इस दौरान टेकाम ने कहा कि हम लोग घोषणा पत्र के साथ जनता के बीच गए और मोदी के गारंटी योजना को जन-जन तक बताई साथ ही केशकाल विधानसभा के लिए भी हमने घोषणा पत्र निकाला था जिसमें सबसे पहले केशकाल घाट जाम की समस्या को दूर करने की बात कही गई थी। इसी के चलते चुनाव जीतते ही मैंने कोंडागांव एसपी को घाट पर जाम दोबारा न लगे इसीलिए केशकाल घाट में 21 जवानों को तैनात किया गया और जल्द ही 15 करोड़ की लागत से कई वर्षों बाद नवीनीकरण का कार्य भी केशकाल घाट में होने वाला है। बाईपास सड़क जो 8 वर्षों से अधूरा है उसे भी जल्द शुरू करवाएंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पुल पुलिया की मांग से जिससे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।

Govt Fired Anganwadi Workers: 4000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को नौकरी से निकाला, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

सड़कों का होगा दोबारा निर्माण

इसके साथ ही विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा 10 सालों तक कांग्रेस के विधायक घोषणा कर भूमि पूजन ही किया है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है, जिसके कारण केशकाल विकास से दूर है जिसे अब हम पूरा करेंगे और आगामी 25 सालों तक केशकाल में भाजपा का ही राज रहेगा। जब कोंडागांव कलेक्टर रहते हुए मैं ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए लिंगोपथ बनवाया था जो बारिश के कारण कई जगहों पर सड़क कट गया है जिसे दोबारा निर्माण करवाया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य मार्गो से जोड़ा जाएगा।

Read More: सतीश जग्गी बने सिरपुर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के अध्यक्ष, इन दो नेताओं की मिली रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी 

Neelkanth Tekam Statement: विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि बस्तर में जबरदस्ती किसी को भी धर्म परिवर्तन करवाने का कोई नियम कानून नहीं है। और जहां भी ऐसी घटना की जानकारी मिलने पर शक्ति से करवाई होगा, जो लोग सनातन धर्म से जुड़े वे अपने जीवन शैली जैसे स्वास्थ्य समस्या, शिक्षा समस्या होती है उन लोगों को जागरूकता की आवश्यकता है जिसे भारतीय जनता पार्टी पूरा करेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp