प्रकाश नाग, केशकाल। साल में एक बार खुलने वाला माँ लिंगेश्वरी मंदिर इस साल 27 सितंबर 2023 दिन बुधवार को खुलेगा, जिसका निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया है। केशकाल विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत फरसगांव ब्लॉक के ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां शिवलिंग के स्वारूप में लिंगेश्वरी माई विराजमान है, जहां हर वर्ष पूरे देश के सभी राज्यो से हजारों की संख्या में भक्त मन्नत की कामना लिए दर्शन करने आते हैं।
अधिकांश निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए माता के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं को हर साल माता लिंगेश्वरी का पट खुलने का बेसबरी से इन्जार रहता है जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए माता के दर्शन को पहुंचते है।
Jija Sali Arrested: सड़क पर ऐसा काम कर रहे थे…
2 hours agoCG Crime: स्कूल से घर लौट रही थी नाबालिग, तभी…
2 hours ago