कॉलेज के कार्यक्रम में मंच से विधायक ने किया ऐसा काम, देखते रह गए लोग, वीडियो वायरल

MLA Neelkanth Tekam Video viral: कॉलेज के वार्षिक उत्सव में विधायक ने गाना गया "नजर के सामने जिगर के पास कोई रहता है ओ हो तुम..

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 08:16 PM IST

रिपोर्ट— प्रकाश नाग

MLA Neelkanth Tekam Video viral: केशकाल। महाविद्यालय केशकाल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम पहुँचे हुए थे । जिनका कॉलेज प्राचार्य समेत छात्र छात्राओं ने भव्य स्वागत किया । इस दौरान विधायक ने छात्राओं की मांग पर बहुत ही सुंदर रोमांटिक गीत सुनाया जिसे सुन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खूब ताली बजाए ।

read more:  छत्तीसगढ़ में 39 अतिरिक्त लोक अभियोजक की हुई नियुक्त, विधि और विधायकी कार्य विभाग ने जारी किए आदेश, यहां देखें पूरी लिस्ट

जी हाँ केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम पूर्व आईएएस पद पर रहते हुए कोंडागांव कलेक्टर के पद में पदस्थ थे । इस बीच कभी भी सार्वजनिक रूप से गाना गाते हुए नजर नहीं आए थे, लेकिन ऐसा पहला मौका था जब एक जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए । जहां पर कुछ पूर्व छात्राओं ने विधायक से गाना सुनने की मांग रखी । इस बीच विधायक टेकाम ने बताया कि मुझे एक गाना बहुत अच्छा लगता है जब भी मन करता है तो इस गाने को मैं गुनगुनाया करता हूं… नजर के समाने जिगर के पास कोई रहता है ओ हो तुम ओ हो तुम….. जिसके बाद सभी ने खूब तालियां बजाया।

read more: 81 सदस्य वाले सदन में 41 बहुमत है, खरगे ने कहा ’48 विधायकों का समर्थन होने पर भी सरकार बनाने का न्यौता नहीं’