Khairagarh News: 9 हजार की घूस लेते ही पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप, किसान की शिकायत पर पटवारी धराया
Khairagarh News: 9 हजार की घूस लेते ही पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप, किसान की शिकायत पर पटवारी धराया
Khairagarh News/Image Source: IBC24
- पटवारी 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,
- ACB की दबिश से हड़कंप,
- किसान की शिकायत पर पटवारी धराया
खैरागढ़: Khairagarh News: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को खैरागढ़ नगर स्थित न्यायालय के सामने पटवारी धर्मेंद्र कांडे के कार्यालय में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पटवारी को किसान से 9,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
Read More : 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
Khairagarh News: जानकारी के मुताबिक डोकराभाटा निवासी किसान भागचंद कुर्रे ने पटवारी पर फौती उठाने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत पर ACB ने जाल बिछाया और जैसे ही किसान ने रुपए दिए, टीम ने दबिश दी। रकम लेने के बाद पटवारी कलेक्ट्रेट कार्यालय चला गया था।
Khairagarh News: कलेक्ट्रेट कार्यालय से उसे पकड़कर लाया गया। जांच के दौरान हाथ धुलवाने पर रंग लाल हो गया और रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। ACB ने पटवारी कार्यालय के साथ ही संबंधित अभिलेखों की भी जांच की। अचानक हुई इस कार्रवाई से पटवारी वर्ग और पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Facebook



