Khairagarh News: खपरी खार में इस हाल में मिले प्रेमी जोड़े, देखकर गांव वाले रह गए दंग

Loved couple seen in this condition in Khapri Khar खपरी खार में इस हाल में मिले प्रेमी जोड़े, देखकर गांव वाले रह गए दंग

  •  
  • Publish Date - June 17, 2023 / 11:50 AM IST,
    Updated On - June 17, 2023 / 11:51 AM IST

Couple Suicide In UP/ Image Credit: IBC24 File Photo

lover couple committed suicide by hanging themselves in a tree

खैरागढ़। ब्लॉक के ग्राम सलगापाट के मुकुन्दी खपरी खार में प्रेमी जोड़े ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह युवक और युवती का शव पेड़ से लटका देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना रात 3 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नारद यादव 19 वर्षीय कामठा का है, वहीं मृतिका पिंकी यादव 21 सलगापाट की थी। दोनों रिश्ते में समधी लगते हैं।

Read More:  आप भी कर रहे ऐसी गलती तो हो जाएं सावधान..! गाड़ी चला रहे युवक की जेब में ब्लास्ट हुआ नया मोबाइल फोन 

सुबह 5.30 बजे गांव के कैलाश साहू अपने खेत में बोर चालू करने गए तभी उन्होंने जोड़ो को फांसी पर लटका देख सरपंच गोपाल साहू को जानकारी दी। इसके उपरांत सरपंच ने 112 और टीआई को घटना की जानकारी दी। इधर सुसाइड से पहले युवती ने अपने मोबाइल को तोड़ कर खेत में फेंक दिया और युवक का मोबाइल घटना स्थल पर मिला।

Read More: राजधानी में संत समाज ने शुरू की नई मुहिम, अब ऐसे कपड़े पहनकर मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगी युवतियां 

lover couple committed suicide by hanging themselves in a tree पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं गांव के लोगों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है। IBC24 से प्रशांत सहारे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें