राजधानी में संत समाज ने शुरू की नई मुहिम, अब ऐसे कपड़े पहनकर मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगी युवतियां

Girls wearing jeans-tops and skirts will not be allowed to enter the temple अब ऐसे कपड़े पहनकर मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगी युवतियां

  •  
  • Publish Date - June 17, 2023 / 10:53 AM IST,
    Updated On - June 17, 2023 / 11:16 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में संत समाज ने एक नई मुहिम शुरू की है। इसके तहत मंदिरों के बाहर पोस्टर और बैनर लगेंगे, जिसमें लिखा होगा कि पाश्चात्य परिधान वाली महिलाएं कृपया प्रवेश न करें। बता दें कि ये अभियान राजधानी भोपाल से शुरू होकर पूरे प्रदेश में चलेगा, जिसके तहत मंदिरों में जींस-टॉप और स्कर्ट में युवतियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

Read More: राजधानी के एक भी टॉकिज में नहीं दिखाई जाएगी Adipurush, यहां के मेयर ने इस वजह से लगाई रोक

 

बता दें कि इससे पहले उज्जैन के एक जैन मंदिर ने जींस स्कर्ट और अन्य पाश्चात्य कपड़े पहने लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। आठ साल और उससे ऊपर की लड़कियों को कहा जाएगा कि वह पश्चिमी कपड़े मसलन जींस, टी शर्ट, स्कर्ट और टॉप न पहनें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें