Kiran Singh Deo News | Kiran Singh deo Facebook
रायपुर: Kiran Singh Deo News छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ही रहेंगे। आज शुक्रवार को उनके नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी। बीजेपी संगठन चुनाव अधिकारी विनोद तावड़े आज उनके नाम की घोषणा करेंगे। वहीं कल गुरुवार को नामांकन के दौरान सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया के बाद कई बड़े नेताओं ने किरण सिंहदेव को बधाई दी और कई नेताओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
Kiran Singh Deo News आज सुबह 11 बजे BJP अध्यक्ष की चुनावी प्रकिया शुरू होगी। इस दौरान CM विष्णुदेव साय समेत सभी मंत्री शामिल होंगे। BJP प्रभारी नितिन नबीन समेत संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि जिलों में अध्यक्षों के नाम होने के बाद प्रदेश की कमान भी किसी नए नेता को सौंपे जाने की अटकले तेज थी। कयासों के मुताबिक़ किरण सिंहदेव को कैबिनेट मंत्री बनाया जाना था जबकि उनकी जगह प्रदेश भाजपा की कमान नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक या फिर अजय चंद्राकर को सौंपी जानी थी। हालांकि इन तमाम कयासों पर पूरी तरह विराम लग गया जब किरण सिंहदेव ने अपना नामांकन दाखिल किया। अब सभी को कल यानि शुक्रवार को होने वाले औपचारिक ऐलान का इंतज़ार है।