Kondagaon news: रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा शिक्षा विभाग का बाबू, इस काम के एवज में मांगी थी रकम

रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा शिक्षा विभाग का बाबू, इस काम के एवज में मांगी थी रकम Babu of education department caught red handed taking bribe

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 06:31 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 06:32 PM IST

कोंडागांव। नारायणपुर जिला के शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू किशोर मेश्राम को 3 साल जेल और 5000 रुपए के अर्थदंड का सजा सुनाया गया है। यह सजा कोण्डागांव के अपर सत्र न्यायाधीश पी पॉल होरो न्यायालय में सुनाया है। शिक्षा विभाग के बाबू किशोर मेश्राम को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में 2021 में एसीबी ने गिरफ्तार किया था।

read more:  कालीन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर, ये बड़ी कंपनी खरीदेगी माल, मिलेगा तगड़ा मुनाफा 

मामले पर लोक अभियोजक दिलीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, नारायणपुर जिला के आशीष वर्मा से सलग्निकरण के नाम से शिक्षा विभाग नारायणपुर के बाबू किशोर मेश्राम ने 10 हजार रुपए का रिश्वत मांगा था। इसकी शिकायत एसीबी से की गई। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए किशोर मेश्राम को 10 हजार रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोण्डागांव के अपर सत्र न्यायाधीश पी पॉल होरो न्यायालय में किशोर मेश्राम पर दोष सिद्ध हो गया है, जिसके चलते उसे पांच हजार रुपए के अर्थदंड और 3 साल जेल का सजा सुनाया गया है। IBC24 से अन्जय यादव की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें