CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल, अब विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे संवेदनशील इलाके, जानिए कैसे

अब विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे संवेदनशील इलाके Sensitive areas will be able to join the main stream of development

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 01:23 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 01:23 PM IST

Chhattisgarh Rural Road Development Agency completed the work of 1200 km of roads

1200 kilometer road work completed in Kondagaon

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ सरकार की मनसा अनुरूप कोण्डागांव जिले में सड़कों का जाल बिछ गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, कोंडागांव जिले में कुल 606 करोड़ रुपए की लागत से 1163 किमी की 171 सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है, वहीं 27 करोड़ की लागत से 6 बड़े पुल का भी निर्माण हुआ हैं। सड़कों के जाल बिछाने से जिले में विकास की नई बयार बहने लगी है।

Read More: छत्तीसगढ़ शासन ने उठाया आदिवासी सभ्यता के संरक्षण का बेड़ा, 400 से अधिक देवगुड़ी का किया निर्माण 

प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा जिले में सुदूर अंदरूनी इलाकों में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण सहित विद्युत, पेयजल सुविधाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जिसके तहत जिले में विगत 4 वर्षों के दौरान लोक निर्माण विभाग ने 282 करोड़ रुपये की लागत से 522 किलोमीटर लंबाई के 74 सड़कों को पूर्ण किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 324 करोड़ रुपये की लागत से 641 किलोमीटर लंबाई की 97 सड़कों को पूर्ण किया जा चुका है। इसके साथ ही 27 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 6 वृहद पुल निर्मित किये गए हैं, जिससे यहां के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास के नये रास्ते मिल रहे हैं।

Read More:  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे धान खरीदी समिति प्रबंधक, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

इन सड़कों से अब उन्हें उपचार हेतु अस्पताल, दैनिक उपयोगी वस्तुओं के लिए हाट-बाजार एवं शिक्षा हेतु आवागमन में सहायता होगी, जिससे यहां के अति पिछड़े संवेदनशील ग्राम भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। इसके तहत जिले के अंदरूनी संवेदनशील इलाके के अंतर्गत कोंडागांव के पुंगाररपाल, कुधुर-तुमड़ीवाल, बेचा सहित फरसगांव के उरन्दाबेड़ा – कोंनगुड़ – चिंगनार तथा केशकाल ब्लॉक कुएमारी, ईरागांव इत्यादि क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के कैम्प एवं थाने स्थापित होने से विकास कार्यों को बढ़ावा मिला है। निश्चित ही इन सड़कों के निर्माण पूर्ण हो जाने से इसका लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलना शुरू हो गया है। IBC24 से अन्जय यादव की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें