Kondagaon news: नपं पार्षद के छोटे भाई की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम, हैरान कर देगी वजह

नपं पार्षद के छोटे भाई की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम, हैरान कर देगी वजह Nagar Panchayat councilor's brother died

Kondagaon news: नपं पार्षद के छोटे भाई की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम, हैरान कर देगी वजह

Death of Rupesh Sinha, younger brother of Keshkal Nagar Panchayat Councilor Bhupesh Sinha

Modified Date: May 6, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: May 6, 2023 11:31 am IST

Nagar Panchayat councilor’s brother died in a road accident: कोंडागांव। देर रात सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर एक बाइक बीच सड़क में खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में केशकाल नगर पंचायत के पार्षद भूपेश सिन्हा के छोटे भाई रुपेश सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे कोण्डागांव के जिला अस्पताल से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Read more: बुढ़ापे में प्यार ऐसा चढ़ा परवान कि जान गवां बैठा प्रेमी, प्रेमिका ने रची थी खौफनाक साजिश, सुनकर रह जाएंगे दंग

जानकारी अनुसार, नगर पंचायत के केशकाल के पार्षद व भाजपा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेश सिन्हा का छोटा भाई रुपेश सिन्हा जगदलपुर में दुकान व्यापारी है। जगदलपुर में दुकान बंद कर वह उमेश ठाकुर के साथ बाइक से केशकाल लौट रहा था। केशकाल लौटने के दौरान 5 – 6 मई की दरमियानी रात सिटी कोतवाली कोंडागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर लंजोडा के पास बीच सड़क में खड़ी ट्रक से रुपेश सिन्हा की टक्कर हो गई।

 ⁠

Read more: अपने ही दामाद के साथ ऐसी हरकत करती थी सासू मां, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर शख्स ने सुनाई आपबीती 

Nagar Panchayat councilor’s brother died in a road accident: इस टक्कर में रुपेश सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं बाइक सवार उमेश ठाकुर को अत्यंत गंभीर हालत में कोण्डागांव के जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, रुपेश सिन्हा के बड़े भाई का भी 13 अप्रैल 2020 को कोंडागांव और केशकाल के बीच सड़क हादसे में मौत हुआ था, अब छोटे भाई की भी सड़क हादसे में ही मौत हुई है। IBC 24 से अन्जय यादव की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में