The accused who kidnapped and raped a minor was arrested
केशकाल। फरसगांव थाना में 1 जून को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की का किसी ने अपहरण कर लिया है। जिस पर फरसगांव पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी। कोंडागांव के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक येद्दूल्ली अक्षय कुमार के द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत नाबालिक लड़की को ढूंढने टीम गठित किया गया। जिसके बाद 2 जून को कोंडागांव क्षेत्र के ग्राम चमई निवासी सरवन कुमार शोरी के कब्जे से नाबालिक लड़की को बरामद किया गया।
जब पुलिस के द्वारा नाबालिक लड़की से पूछताछ किया तो बताया कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। फिलहाल पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत दुष्कर्म करने का भी अपराध दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करने उपरांत न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। IBC24 से प्रकाश कुमार नाग की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें