एकतरफा प्यार करना पड़ा भारी..! ऐसी गलती कर बैठा प्रेमी, पहुंच गया सलाखों के पीछे

Girl kidnapped: एकतरफा प्यार करना पड़ा भारी..! The lover, who made such a mistake, reached behind the bars

एकतरफा प्यार करना पड़ा भारी..! ऐसी गलती कर बैठा प्रेमी, पहुंच गया सलाखों के पीछे

national-wrestling-player-kidnapped-

Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: September 17, 2022 12:36 pm IST

कोंडागांव। Girl kidnapped: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है, जहां प्रेमी में लड़की को उसके ही घर से उठाकर अपहरण कर लिया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की और आरोपी सहित 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रदेश में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, जारी किए निर्देश 

Girl kidnapped: दरअसल, मामला कोंजडागांव जिला के अंतर्गत आने वाले बॉंसकोट चौकी का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एकतरफा प्यार और जबरन शादी करने के लिए लड़की का अपहरण किया था। इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की को कही और से नहीं बल्कि उसके घर से उटाकर अगूवा कर लिया। परिजनों ने बेटी के अपहरण हो जाने पर पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस तुरंत जांच में जुट गई और जल्द ही आरोपी तथा इस घटना में शामिल 2 अन्य लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में