Korba News: कोरबा में बीजेपी नेता की हत्या का मामला, इस वजह से दिया गया वारदात को अंजाम, एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
Korba News: आरोपी ने अक्षय गर्ग पर टांगिया से 8 बार वार किया था। आरोपी मुस्ताक इलाके में रसूख कम होने से नाराज था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड को सुलझा लिया है।
- आरोपी ने अक्षय गर्ग पर टांगिया से 8 बार वार किया
- इलाके में रसूख कम होने से नाराज था आरोपी मुस्ताक
- पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना
कोरबा: Korba News, कोरबा के कटघोरा में भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी समेत 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी ने अक्षय गर्ग पर टांगिया से 8 बार वार किया था। आरोपी मुस्ताक इलाके में रसूख कम होने से नाराज था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड को सुलझा लिया है।
बता दें कि बीते दिन कोरबा में एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई थी। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पर कार सवार 3 लोगों ने टंगिया और चाकू से हमला किया था। जिसकी ईलाज के दौरान मौत (BJP leader murdered in Korba) हो गई है। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला मौके पर पहुंचे है। मामले की जानकारी ली जा रही है।
व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध जताया
BJP leader murdered in Korba, इधर घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध जताया था। ये व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे थे। कार सवार आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे। मृतक पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सड़क निर्माण का काम देखने गए थे। पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका (BJP leader murdered in Korba) जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- EPF Withdrawal Rules: अब EPFO के नए नियम से 2026 में PF का पैसा निकालना इतना आसान, बस एक क्लिक में आपका पैसा आपके पास!
- Shyam Dhani IPO: इस IPO ने तो कमाल कर दिया! 650 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर पैसा हो सकता है दोगुना! GMP 100%, शेयर बाजार भी कह रहा ‘वाह!’
- Google Pixel 9 Pro XL Price: अब है खरीदने का सही समय! Google Pixel 9 Pro XL पर Flipkart का बंपर डिस्काउंट, कीमत उम्मीद से भी कम!

Facebook



