Korba News: कोरबा में बीजेपी नेता की हत्या का मामला, इस वजह से दिया गया वारदात को अंजाम, एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Korba News: आरोपी ने अक्षय गर्ग पर टांगिया से 8 बार वार किया था। आरोपी मुस्ताक इलाके में रसूख कम होने से नाराज था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड को सुलझा लिया है।

Korba News: कोरबा में बीजेपी नेता की हत्या का मामला, इस वजह से दिया गया वारदात को अंजाम, एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: December 24, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: December 24, 2025 8:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी ने अक्षय गर्ग पर टांगिया से 8 बार वार किया
  • इलाके में रसूख कम होने से नाराज था आरोपी मुस्ताक
  • पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना

कोरबा: Korba News, कोरबा के कटघोरा में भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी समेत 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी ने अक्षय गर्ग पर टांगिया से 8 बार वार किया था। आरोपी मुस्ताक इलाके में रसूख कम होने से नाराज था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड को सुलझा लिया है।

बता दें कि बीते दिन कोरबा में एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई थी। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पर कार सवार 3 लोगों ने टंगिया और चाकू से हमला किया था। जिसकी ईलाज के दौरान मौत (BJP leader murdered in Korba) हो गई है। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला मौके पर पहुंचे है। मामले की जानकारी ली जा रही है।

व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध जताया

BJP leader murdered in Korba, इधर घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध जताया था। ये व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे थे। कार सवार आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे। मृतक पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सड़क निर्माण का काम देखने गए थे। पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका (BJP leader murdered in Korba) जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com