Reported By: dhiraj dubay
,Korba Crime News || Image- Hotel Top In town facebook file
Korba Crime News: कोरबा। शहर के सबसे पॉश इलाके में मौजूद होटल टॉप इन टाऊन में एक ट्रेनी डॉक्टर से अनाचार का प्रयास करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खिड़की के रास्ते कमरे में घुसे आरोपी ने पीड़िता के सामने चाकू अड़ाकर उसकी आबरू लूटने की कोश्शि की. लेकिन वह नाकाम रहा। ट्रेनी डॉक्टर की चीख-पुकार और संघर्ष के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
दरअसल यह घटनाक्रम आईटीआई चौक के निकट संचालित होटल में हुआ जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने और कलेक्ट्रेट सहित जिला न्यायालय के निकट स्थित है। बताया गया कि होटल टॉप इन टाऊन में सक्ती जिला से आकर ट्रेनी डॉक्टर किराए पर कमरा लेकर रह रही है। दरम्यानी रात उसके कमरे में शख्स घुसा और नापाक इरादे को अंजाम देने की कोशिश की। पीड़िता ने विरोध किया तो चाकू निकाल कर डराया किन्तु पीड़िता की हिम्मत से डर कर भाग निकला।
Korba Crime News: बताया गया कि सक्ती जिले से आए चार डॉक्टरों में से दो डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के बाद वापस लौट चुके हैं वहीं दो डॉक्टर होटल टॉप इन टाऊन के अलग-अलग कमरे में रुके हैं। इन्हीं में से एक के घटना हुई। पीड़िता की सूचना बाद हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है।