Korba Crime News: कोरबा के टॉप-इन-टाउन होटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप की कोशिश.. खिड़की के जरिये कमरे में दाखिल हुआ था आरोपी, गिरफ्तार..

पीड़िता की सूचना बाद हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 01:04 PM IST

Korba Crime News || Image- Hotel Top In town facebook file

HIGHLIGHTS
  • होटल में ट्रेनी डॉक्टर से अनाचार का प्रयास
  • चाकू दिखाकर की गई जबरदस्ती की कोशिश
  • सीसीटीवी से आरोपी की पहचान, हिरासत में

Korba Crime News: कोरबा। शहर के सबसे पॉश इलाके में मौजूद होटल टॉप इन टाऊन में एक ट्रेनी डॉक्टर से अनाचार का प्रयास करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खिड़की के रास्ते कमरे में घुसे आरोपी ने पीड़िता के सामने चाकू अड़ाकर उसकी आबरू लूटने की कोश्शि की. लेकिन वह नाकाम रहा। ट्रेनी डॉक्टर की चीख-पुकार और संघर्ष के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।

READ MORE: Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

दरअसल यह घटनाक्रम आईटीआई चौक के निकट संचालित होटल में हुआ जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने और कलेक्ट्रेट सहित जिला न्यायालय के निकट स्थित है। बताया गया कि होटल टॉप इन टाऊन में सक्ती जिला से आकर ट्रेनी डॉक्टर किराए पर कमरा लेकर रह रही है। दरम्यानी रात उसके कमरे में शख्स घुसा और नापाक इरादे को अंजाम देने की कोशिश की। पीड़िता ने विरोध किया तो चाकू निकाल कर डराया किन्तु पीड़िता की हिम्मत से डर कर भाग निकला।

READ MORE: TRF Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन.. बताया गया है लश्कर ए तैयबा का मुखौटा

Korba Crime News: बताया गया कि सक्ती जिले से आए चार डॉक्टरों में से दो डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के बाद वापस लौट चुके हैं वहीं दो डॉक्टर होटल टॉप इन टाऊन के अलग-अलग कमरे में रुके हैं। इन्हीं में से एक के घटना हुई। पीड़िता की सूचना बाद हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है।

प्रश्न 1: यह घटना कहां और कब घटी?

उत्तर: यह घटना कोरबा शहर के पॉश इलाके में स्थित होटल टॉप इन टाऊन में घटी, जो आईटीआई चौक के पास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला न्यायालय के निकट है। यह घटना दरम्यानी रात को हुई जब पीड़िता अपने कमरे में थी।

प्रश्न 2: पीड़िता कौन है और क्या वह सुरक्षित है?

उत्तर: पीड़िता सक्ती जिले से आई हुई एक ट्रेनी डॉक्टर है, जो मेडिकल ट्रेनिंग के लिए कोरबा में रह रही थी। उसने बहादुरी से विरोध किया और चीख-पुकार की वजह से आरोपी भाग गया। वह सुरक्षित है।

प्रश्न 3: आरोपी को पकड़ा गया या नहीं?

उत्तर: जी हां, पीड़िता की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस तुरंत हरकत में आई और होटल के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।