Anganwadi Sahayika Bharti 2025: आँगनबाड़ी में नौकरी का शानदार मौक़ा.. 11 अगस्त तक लिए जायेंगे आवेदन, जानें कहाँ मिलेगी पोस्टिंग..

इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली से संपर्क किया जा सकता है।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 07:09 PM IST

Anganwadi Bharti 2025 || Image- IBC24 NEWS File

HIGHLIGHTS
  • आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 11 अगस्त तक।
  • बरपाली परियोजना में कई केंद्रों पर पद रिक्त।
  • इच्छुक महिलाएं परियोजना कार्यालय से संपर्क करें।

Chhattisgarh Anganwadi Sahayika Bharti 2025: कोरबा: एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 11 अगस्त 2025 तक पात्र एवं इच्छुक आवेदिकाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

READ MORE: Bilaspur High Court News: “जिले के कलेक्टर BEO को सस्पेंड नहीं कर सकते”.. अहम टिप्पणी के साथ बिलासपुर HC ने रद्द किया निलंबन का आदेश

यहां रिक्त हैं पद

Chhattisgarh Anganwadi Sahayika Bharti 2025: प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कुररीहापारा, ग्राम पंचायत बीरतराई के ग्राम कचोरा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कचोरा छोटे, ग्राम पंचायत चिचौली अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र चिचौली, ग्राम पंचायत देवलापाठ अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र देवलापाठ एवं बगदर और ग्राम पंचायत जमनीपाली अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र डीपरापारा में आंगनबाड़ी सहायिका की रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाये गये हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली से संपर्क किया जा सकता है।

प्रश्न 1: आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 11 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

प्रश्न 2: किन आंगनबाड़ी केंद्रों में पद रिक्त हैं?

उत्तर: कुररीहापारा, कचोरा छोटे, चिचौली, देवलापाठ, डीपरापारा में रिक्तियाँ हैं।

प्रश्न 3: अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क करें?

उत्तर: परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली कार्यालय से।