Korba news: जिस थाली में खाया उसी में किया छेद, बेटे के जान की मांगती रही भीख, फिर भी नहीं पसीजा दिल
जिस थाली में खाया उसी में किया छेद, बेटे के जान की मांगती रही भीख Best friend killed his friend by beating him with a stick
Best friend killed his friend by beating him with a stick
कोरबा। जिले में रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भुलसीडीह गांव में बिना किसी वजह के हुए विवाद पर एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। सिर और सीने में आई गंभीर चोट के कारण युवक की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष के द्वारा राजगामार पुलिस चौकी को इस बारे में जानकारी दी गई । भुलसीडीह गांव में हुई इस घटना में एक परिवार ने अपने छोटे पुत्र बसंत को खो दिया है। शाम 4 बजे लगभग घर पर था उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले राज सिंह कंवर घर के बाहर शराब के नशे में खड़ा हुआ था। इस दौरान बसंत घर से बाहर निकला जिसके बाद राज सिंह कंवर ने लात मुक्का और डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
read more: प्रेमिका ने पति संग रचि प्रेमी को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश, ऐसे हुआ खुलासा
बसंत की चीख-पुकार सुन उसकी मां के घर से बाहर निकली और चिल्लाने लगी कि मेरे बेटे बसंत को बचाओ, लेकिन किसी ने नहीं सुनी बेरहमी से राज सिंह कंवर सिर और सीने में डंडे से मारता रहा जब बचाने पहुंची उसके बाद युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। घर के बाकी सदस्य बाहर निकले और खून से लथपथ बसंत को जिला मेडिकल कॉलेज लेकर रवाना हुई जहां उसकी हालत देख बिलासपुर रेफर कर दिया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की माँ ने जमुना ने बताया कि आरोपी राज सिंह कंवर पड़ोसी दोनों बचपन के दोस्त हैं। राज सिंह के मां बाप कुछ साल पहले खत्म हो गया। इसके बाद से अकेला रहता था। घर आने पर उसे वह खाने-पीने और अच्छे से खातेदारी भी करती थी, लेकिन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि उसके बेटे बसंत को पीट-पीटकर जान ले ली।
read more: बेखौफ बदमाश, पति को बंधकर बनाकर महिला को गिद्धों की तरह नोचा, फिर भी नहीं भरा मन तो..
जानकी ने बताया कि उसके दो बेटे थे बड़ा बेटा सावन और मृतक बसंत छोटा था इसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं जिसका रोजी मजदूरी कर ये भरण पोषण कर रहा था। जानकी ने यह भी बताया कि घटना के बाद तत्काल वह रजगामार चौकी पुलिस में गई हुई थी उसने मारपीट की सूचना पुलिस को भी दी है। जवान बेटे की हत्या होने से भुलसीडीह गांव का यह परिवार शोक में डूब गया है। परिवार चाहता है कि हत्या करने वाले आरोपी को कठोर दंड मिलना चाहिए। इस मामले में बिलासपुर थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों का बयान दर्ज किया है आगे जांच कार्यवाही के लिए संबंधित थाना को डायरी भेजी जाएगी। IBC24 से धीरज दुबे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



