मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, मरीज को Nurse ने लगा दी Expiry Drip, फिर जो हुआ…
कोरबा मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही : Big negligence in Korba Medical College, Nurse put Expiry Drip to the patient, then what happened...
Elderly woman murde
कोरबा । जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक नर्स की बड़ी लापरवाही सामने आया है। एक गैर जिम्मेदार नर्स ने मरीज को expiry ड्रीप लगा दी है। समय रहते परिजनों को इस बात का पता चल गया और मरीज की जान बच गई।
यह भी पढ़े : कुत्ते के बच्चों के साथ क्रूरता, मासूमों को रोटी में जहर मिलाकर सुलाया मौत की नींद
परिजनों के हंगामे के बाद ड्रिप को हटाया गया। बताया जा रहा है कि मरीज को लगभग 20 प्रतिशत ड्रिप चढ़ चुकी थी। मामले की जानकारी मिलते ही सीनियर डॉक्टर मरीज की निगरानी कर रहे है। फिलहाल मरीज की स्थित बेहतर बनी हुई है।

Facebook



