Korba Asima Bada Murder Case: खत्म हुआ आंख मिचौली का खेल… चार साल बाद खुला असीमा की मौत का राज, सुनकर पुलिस की भी पैरों तले खिसक गई जमीन
Korba Asima Bada Murder Case: खत्म हुआ आंख मिचौली का खेल... चार साल बाद खुला असीमा की मौत का राज, सुनकर पुलिस की भी पैरों तले खिसक गई जमीन
Korba Asima Bada Murder Case
Korba Asima Bada Murder Case: कोरबा। देश में इन दिनों अपराध चरम पर है। आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जो दिलदहला कर रख देते हैं। कुछ मामले ऐसे होते हैं जो सालों बितने के बाद भी राज ही बनकर रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का, जहां सलमा सुल्ताना की तरह एक और लव स्टोरी के दर्दनाक अंत की खौफनाक कहानी सामने आई है। तीन साल पहले एक लड़की गायब हुई थी, जिसकी शिकायती भी परिजनों ने दर्ज कराई। लेकिन, बेटी का कोई पता नहीं चला। तीन साल तक पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने के बाद हत्यारा अब पकड़ में आया है। वहीं, पकड़ में आने के बाद जब उसने सच कुबूला तो पुलिस भी हैरान रह गई।
Read More: Former MP Anadi Sahu passes away: पूर्व सांसद का निधन, कटक लोकसभा सीट से लड़ा था चुनाव
बड़ी बहन ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मामला 11 जनवरी 2021 का है। केउबहार गांव के निर्मल बड़ा की बेटी एम्मा बड़ा ने लेंमरू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी छोटी बहन असीमा बड़ा जिसकी उम्र 20 साल कि है, वो 10 अक्टूबर 2020 से लापता है। वो कोरबा जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इस पर पुलिस ने 11 जनवरी 2021 को गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश और मामले की जांच की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। कुछ दिन पहले अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदगी के लंबित मामलों में जांच के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के सुपरविजन में असीमा के मामले की जांच शुरू हुई। इसके लिए एक टीम बनाई गई।
Read More: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे लेंगी विक्की जैन से तलाक? शो में कहा – ‘हमारा रिश्ता अब टॉक्सिक हो..’
छुपाई गई थी असीमा की प्रेग्नेंसी
टीम ने असीमा के मामले में नए सिरे से पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला और जांच में असीमा की लव स्टोरी सामने आई। जांच में ये बात भी सामने आई कि लापता होने के समय वो प्रेग्नेंट थी। उसके प्रेमी अनसेलम लकड़ा ने एक कंपाउंडर से प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया था और गर्भपात कराने की दवा भी ली थी। इस जानकारी पर अनसेलम के द्वारा दिए गए पहले के बयान भी देखे गए, जिससे पता चला कि असीमा के गर्भवती होने की बात को पहले छुपाया गया था।
Read More: Sagar Crime News: बंद कमरे में माता-पिता का शव देख उड़े बेटे के होश, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
प्रेमी ने गला घोंटकर की थी हत्या
आरोपी ने पूछताछ के दौरान असीमा की हत्या करने की बात कुबूल की और पुलिस को बताया कि 9 अक्टूबर 2020 को उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की थी और शव को जंगल में खाई में फेंक दिया था। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने टोपरघाट के जंगल लेंमरू श्यांग मार्ग में जांच की तो उन्हें लाश के अवशेष (खोपड़ी, 5 हड्डियां), कपड़े, बाल, पायल आदि मिले, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि लड़के से हमने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने के बात स्वीकार की।

Facebook



