Ankita Lokhande Vicky Jain se legi talaak
Bigg Boss 17: टीवी जगत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है। शो बिग बॉस 17 अपने फिनाले के बेहद करीब है। वहीं, जब से बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आयशा खान आई हैं, तब से मुनव्वर फारुकी का गेम भी बिगड़ चुका है। शो में एक तरह जहां आयशा और मुनव्वर सुर्खियों में छाए हुए थे तो वहीं अब एक बार फिर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन चर्ची का विषय बन गए हैं। शो में अंकिता और विक्की के झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बता दें कि शो की शुरुआत से लेकर अब तक अंकिता और विक्की के बीच काफी बार मनमुटाव देखने को मिला है। लेकिन, पिछले कुछ एपिसोड में दोनों के बीच काफी अनबन हुई है। बात इतनी बढ़ गई की बात तलाक तक बन आई। दरअसल, बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन की कुछ हरकतों की वजह से गुस्से में दिखीं। अंकिता गुस्से में विक्की से नाराज होकर अपने कमरे में जाकर बैठकर गई थी। इस दौरान विक्की उनके पास गए और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, अंकिता उन्हें बाते सुनाती जा रही थी।
अंकिता विक्की से कहती हैं, कि- मुझे लगता है कि अब हमारे बीच कुछ बचा नहीं है। मुझे लग रहा है कि हमारा रिश्ता अब टॉक्सिक होता जा रहा है। हमारे बीच का जो प्यार था ना विक्की वो कम होता जा रहा है। अभी बहुत कुछ हो गया है ना तो अभी इसकी नीड नहीं लगती।
अभी मुझे फीलिंग नहीं लगती की हम दोनों को एक दूसरे की जरूरत है या हमें एक दूसरे से प्यार है। विक्की खाना खाते हुए अंकिता की ये बातें चुपचाप खाना खाते हुए सुन रहे थे। लेकिन, थोड़ी देर बाद फिर वो इरिटेट हो जाते है और अंकिता से कहते हैं, कि क्या तू डिवॉर्स लेना चाहती है यहीं घोषणा कर दें। वैसे बाहर जाकर तो तुझसे कुछ होगा नहीं। तू बस बातें ही करती है। तेरी यही दिक्कत है कि तू बड़बोली है… तूझे खुद पता नहीं होता की कब क्या बोलना है।
ये सुनकर अंकिता कहती है कि मैंने कब तलाक लेने को बोला। इस पर विक्की कहते हैं कि तूने एक टास्क में बोला था। तू बोलती है तो मैं ईशा से पुछवा देता हूं। ये सुन अंकिता कहती हैं कि तो मैंने मजाक में बोला होगा। इस पर विक्की कहते हैं कि तू जो बोले वो मजाक और मैं जो बोलूं सीरियस। बता दें कि, इससे पहले भी अंकिता शो में कई बार विक्की से दूर रहने की बात कह चुकी है।