Korba News: कोरबा कलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेजा नोटिस, ननकीराम कंवर की फोटो वाली पोस्ट पर मचा बवाल

Korba news: बता दें कि पूर्व मंत्री जयसिंह ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका और ननकीराम कंवर के फोटो को सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था। इस फोटो में राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हैं, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 10:48 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 10:48 PM IST
HIGHLIGHTS
  • ननकीराम कंवर के फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट
  • पूर्व मंत्री को तत्काल पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा

कोरबा: Korba news, कोरबा कलेक्टर ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को नोटिस भेजा है। यह नोटिस पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के सोशल मीडिया में गिए गए एक पोस्ट को लेकर भेजा गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने पूर्व मंत्री को तत्काल पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा है।

बता दें कि पूर्व मंत्री जयसिंह ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका और ननकीराम कंवर के फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था। इस फोटो में राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हैं, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

read more:  लेह में संगीत कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया गया

दरअसल, जयसिंह अग्रवाल ने 13 जुलाई को सोशल मीडिया एक्स पर अपने हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट किया है, साथ ही लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री श्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत बसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।’

read more:  तेलंगाना में विषाक्त भोजन से 30 से अधिक छात्राओं के बीमार पड़ने पर टीजीएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

इसी पोस्ट को लेकर कलेक्टर अजीत बसंत ने कहा है कि यह दुर्भावनापूर्ण फोटोग्राफ्स को प्रचारित प्रसारित किया गया है।