Korba Couple Suicide: छत्तीसगढ़ में लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, गले में मिला मंगलसूत्र और सिंदूर

छत्तीसगढ़ में लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी...Korba Couple Suicide: Tragic end of love story in Chhattisg

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 09:20 PM IST

Korba Couple Suicide | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोरबा में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी,
  • शादी के बाद उठाया आत्मघाती कदम,
  • इलाके में सनसनी

कोरबा: Korba Couple Suicide:  जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष और युवती की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। दोनों लखनपुर क्षेत्र के निवासी हैं जबकि युवती मूल रूप से करमंदी उरगा क्षेत्र की रहने वाली थी।

Read More : Gwalior Rape Case: प्यार के नाम पर दसवीं की छात्रा से रेप, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल, फिर लूटा पूरा घर, दरिंदगी की सनसनीखेज कहानी

Korba Couple Suicide:  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों ने आत्महत्या से पहले शादी की थी। युवती के गले में मंगलसूत्र और सिंदूर मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने समाज की मर्यादाओं से दूर खुद विवाह रचाया था। बताया जा रहा है कि दोनों बीते कल शाम से लापता थे।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder: हनीमून मर्डर केस में में बड़ा खुलासा, नाले से मिला सोनम का मोबाइल और पिस्टल, शिलोम जेम्स ने कबूला राज

Korba Couple Suicide:  घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचित किया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने प्रेम संबंध और सामाजिक परिस्थितियों के कारण आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताई है।

 

"कटघोरा प्रेमी युगल आत्महत्या" की घटना कब और कहाँ हुई?

यह घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर में हुई। दोनों प्रेमी युगल 24 जून 2025 की शाम से लापता थे और 25 जून को उनकी आत्महत्या की जानकारी सामने आई।

क्या "कटघोरा प्रेमी युगल आत्महत्या" मामले में दोनों ने शादी की थी?

हाँ, प्रारंभिक जांच में युवती के गले में मंगलसूत्र और सिंदूर पाया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों ने आपसी सहमति से विवाह किया था।

"कटघोरा प्रेमी युगल आत्महत्या" की वजह क्या बताई जा रही है?

फिलहाल आत्महत्या की सटीक वजहों की जांच चल रही है, लेकिन पुलिस ने प्रेम संबंधों में सामाजिक बाधाओं और पारिवारिक दबाव को एक संभावित कारण माना है।

क्या "कटघोरा प्रेमी युगल आत्महत्या" मामले में पुलिस ने परिवार को सूचित किया है?

हाँ, पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

"कटघोरा प्रेमी युगल आत्महत्या" से जुड़ी आगे की कार्रवाई क्या होगी?

पुलिस आत्महत्या के सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक और सामाजिक पहलुओं को शामिल किया गया है। आगे की जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर सामने आएगी।