Gwalior Rape Case: प्यार के नाम पर दसवीं की छात्रा से रेप, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल, फिर लूटा पूरा घर, दरिंदगी की सनसनीखेज कहानी

प्यार के नाम पर दसवीं की छात्रा से रेप, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल...Gwalior Rape Case: Class 10 student raped in the name of love, blackmail

Gwalior Rape Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में छात्रा से रेप,
  • ब्लैकमेल कर वसूला 49 तौला सोना,
  • रेप कर ऐंठ लिए 50 लाख,

ग्वालियर: ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने दुष्कर्म के दौरान अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और करीब 50 लाख रुपए कीमत के 49 तौला जेवराती सोना, 400 ग्राम चांदी और 80 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बावजूद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा। जब छात्रा के पिता ने लॉकर खोला तब इसका खुलासा हुआ। इसके बाद छात्रा ने पिता को सारी बात बताई और थाने में शिकायत की। वही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी से सारा समान बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder: हनीमून मर्डर केस में में बड़ा खुलासा, नाले से मिला सोनम का मोबाइल और पिस्टल, शिलोम जेम्स ने कबूला राज

दअरसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी में रहने वाली 16 साल की नाबालिग दसवीं की छात्रा है और उसके एक पिता बड़े कारोबारी हैं। छात्रा के घर के पास ही उसकी सहेली की दुकान है। जिस पर सहेली का भाई शिवम भदौरिया बैठता है। सहेली के घर आते-जाते समय छात्रा की शिवम से दोस्ती हो गई थी। शिवम का भी घर पर आना जाना शुरू हो गया था। अगस्त 2024 में शिवम ने छात्रा को प्रपोज कर उससे शादी करने की इच्छा जताई। छात्रा शिवम की प्यार भरी बातों में आ गई। वह उसे मिलने के लिए बुलाने लगा। तीन अप्रैल 2025 की सुबह छात्रा के घर पर अकेली थी तो शिवम वहां पहुंच गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने विरोध किया लेकिन प्यार की दुहाई देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने छात्रा के अश्लील फोटो वीडियो बना लिए और अपना कर्ज पटाने के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगा उसने धमकी दी की वह उसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसने छात्रा को मजबूर किया कि वह घर से सोना और कैश चोरी कर उसे लाकर दे।

Read More : Guna Well Accident: गाय को बचाने उतरे, खुद गंवा बैठे जान.. गुना में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, लाइव वीडियो आया सामने

13 जून को छात्रा ने घर से 49 तौला सोना पुश्तैनी जेवरात, 400 ग्राम चांदी, 80 हजार रुपए कैश एक बैग में रखकर उसे डीडी नगर गेट नंबर-1 पर मिलकर दे दिए। आरोपी ने यह सोना बैंक के लॉकर में रखकर लोन ले लिया। जिस बैग को छात्रा ने ज्वेलरी और कैश आरोपी बॉयफ्रेंड को दिया था। उसमें उसके पिता के आर्म्स लाइसेंस व 10 कारतूस रखे थे। जब उन्होंने लाइसेंस व कारतूस की जरुरत पड़ी तो अलमारी खोली तब उसमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद पूरे घर में हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

Read More : Jabalpur Religious Conversion: 20 रुपए में इलाज के बहाने फर्जी डॉक्टर की खौफनाक साजिश, VHP की शिकायत पर पुलिस ने धर दबोचा

इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जॉर्ज पटल की तो लॉकर टूटा हुआ नहीं था जिसके साथ था कि घर का ही कोई सदस्य चोर है पुलिस ने एक-एक कर सबसे पूछताछ की तो छात्रा पर शक हुआ तब छात्रा ने जेवर चोरी करने का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी शिवम भदौरिया को घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर बताया कि उसके पास अभी एक सीतारानी हार, 12 बोर बंदूक के 10 कारतूस व 80 हजार रुपए हैं। शेष सोना उसने बैंक में रखकर 24 लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया है जो रुपए अभी उसके अकाउंट में हैं। इसके बाद पुलिस ने सारा पैसा निकाल कर अकाउंट को फ्रीज कर दिया और लोन को चुकता करने के बाद सारा सोना चांदी बरामद कर जप्त किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट, ब्लैकमेलिंग और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्वालियर नाबालिग छात्रा ब्लैकमेलिंग केस में आरोपी को कब गिरफ्तार किया गया?

ग्वालियर नाबालिग छात्रा ब्लैकमेलिंग केस में आरोपी शिवम भदौरिया को छात्रा द्वारा सच्चाई बताने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

ग्वालियर नाबालिग छात्रा ब्लैकमेलिंग केस में आरोपी ने कितना सोना और पैसा लिया था?

इस केस में आरोपी ने छात्रा से 49 तौला सोना, 400 ग्राम चांदी और ₹80,000 नकद जबरन वसूले थे। साथ ही, आर्म्स लाइसेंस और कारतूस भी उस बैग में थे जो आरोपी को दिए गए।

ग्वालियर नाबालिग छात्रा ब्लैकमेलिंग केस में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके अकाउंट को फ्रीज़ किया, गोल्ड लोन अमाउंट जब्त किया और सोना-चांदी की बरामदगी कर ली। आरोपी पर दुष्कर्म, पास्को एक्ट, ब्लैकमेलिंग आदि धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

क्या ग्वालियर नाबालिग छात्रा ब्लैकमेलिंग केस में पास्को एक्ट लागू किया गया है?

हाँ, चूँकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए ग्वालियर नाबालिग छात्रा ब्लैकमेलिंग केस में पॉक्सो (POCSO) एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।

ग्वालियर नाबालिग छात्रा ब्लैकमेलिंग केस में आगे की सुनवाई कब होगी?

इस केस से संबंधित आगे की सुनवाई कोर्ट की प्रक्रिया के अनुसार तय की जाएगी और प्रारंभिक न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।