Korba News: छत्तीसगढ़ में कोयला वर्चस्व की लड़ाई! दो गुटों के बीच गैंगवार में ट्रांसपोर्टर की हत्या से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में कोयला वर्चस्व की लड़ाई...Korba News: Battle for coal supremacy in Chhattisgarh, murder of transporter in gang war causes stir


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: March 29, 2025 / 07:37 am IST
Published Date: March 29, 2025 7:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • पाली क्षेत्र में कोयला वर्चस्व की लड़ाई,
  • गैंगवार में ट्रांसपोर्टर की हत्या से मचा हड़कंप,
  • ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या,

कोरबा: Korba News: जिले के पाली विकासखंड के सरायपाली बुड़बुड़ खदान में लंबे समय से चल रही कोयला वर्चस्व की लड़ाई ने शुक्रवार की रात हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच हुए इस गैंगवार में एमटीसी कंपनी ग्रुप के ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More :  Dhar Fraud Case News: करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोप चढ़े पुलिस के हत्थे, कांग्रेसी पार्षद के बेटे समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Korba News: जानकारी के अनुसार, सरायपाली परियोजना के गेट पर कोयला लोडिंग को लेकर एमटीसी कंपनी ग्रुप और दूसरे गुट के लोगों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट, तलवारबाजी और फायरिंग होने लगी। इस दौरान रोहित जायसवाल को चाकू और गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से दो को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि तीन लोग कथित तौर पर लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

 ⁠

Read More : Raipur to Naya Raipur Memu Train: रायपुर से अभनपुर का किराया 10 रुपये.. सुबह और शाम दो ट्रेनें, PM नरेंद्र मोदी 30 को दिखाएंगे हरी झंडी

Korba News: इस घटना के बाद पाली नगर में भारी तनाव है। लोगों में रोष और भय का माहौल है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है, और संदिग्धों की तलाश जारी है। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शनिवार को नगर बंद का आह्वान किया है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।