Korba Suicide CCTV Footage: कोरबा में सुसाइड का Video सीसीटीवी कैमरे में कैद.. युवक झूल गया फंदे पर.. वजह है हैरान करने वाली
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि, प्रेम-प्रसंग में युवक ने सुसाइड किया है। उसके साथ मौजूद दोस्त से पूछताछ की गई है।
Korba Suicide CCTV Footage
कोरबा: उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा जिले में आत्महत्याओं के मामले में इजाफा देखा गया है। पिछले कुछ समय से अलग-अलग वजहों से लोग मौत को गले लगा रहे है। इस तरह के मामले सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि वनांचल और ग्रामीण इलाकों में भी सामने आये है। (Korba Suicide CCTV Footage) ताजा मामला भी आत्महत्या से जुड़ा हुआ हैं। हैरानी की बात ये हैं कि सुसाइड का पूरा वाकया घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें वह युवक गलत कदम उठाते हुए नजर आ रहा है।
Read Also: कोयला खदान में विस्फोट से करीब 34 मजदूरों की मौत, पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल
Korba Latest Crime News in Hindi
पाली थाने की घटना
जानकारी के अनुसार फांसी लगाकर जान देने वाले युवक का नाम शिवम जायसवाल बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ शिवम ने यह कदम प्रेम-प्रसंग के चलते उठाया है। घटना जिले के पाली थाना इलाके के परसदा गाँव की है।
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
मृतक शिवम के परिजनों ने उसकी प्रेमिका और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि शिवम और उसकी प्रेमिका दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। (Korba Suicide CCTV Footage) इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने की बात कही जा रही है।
मामा के घर रहता था मृतक
जानकारी के मुताबिक, 27 साल का शिवम जायसवाल MP के अनुपपुर जिले के मौहारी गांव का रहने वाला था। वह छत्तीसगढ़ में मामा के घर रहता था। यहीं उसने 5 सितंबर को उसने दोस्तों के साथ ही रस्सी खरीदी। इसके बाद घर आकर फंदा बनाया और दोस्तों को फोटो भी भेजा।
होगी पूछताछ
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि, प्रेम-प्रसंग में युवक ने सुसाइड किया है। उसके साथ मौजूद दोस्त से पूछताछ की गई है। (Korba Suicide CCTV Footage) परिजन अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में व्यस्थ थे। अब आकर शिकायत करेंगे, तो आगे कार्रवाई की जाएगी। लड़की से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Facebook



