Korba Road Accident
धीरज दुबे, कोरबा।
Korba Road Accident: गेवरा खदान में कोयला लोड ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद मामला कायम कर लिया है। साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड की गेवरा खदान में कोयला परिवहन में लगी ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएच 9299 कोयला लोड कर बाहर निकल रही थी। तभी घर जा रहे साइकिल सवार ग्राम सिरली बोइदा निवासी धनीराम पटेल 36 वर्ष को अपनी चपेट में लिया। घटना में धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अन्य लोगों की भीड़ लग गई।
इस बीच किसी ने दीपका पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद वैधानिक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम कर वाहन को जब्त करने के साथ ही चालक को भी पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
Korba Road Accident: वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रेमचंद पटेल अपने समर्थकों के साथ स्थल पर पहुंच गए और एसईसीएल प्रबंधन से घटना के संबंध में चर्चा की। प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन से चर्चा करने के बाद पटेल ने मृतक के स्वजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा राशि दिलाया। साथ ही अंतिम संस्कार के लिए पृथक से व्यवस्था कराया।