Korba News: मां के साथ घर पर सो रही थी मासूम बच्ची, अचानक रेंगते आई मौत
मां के साथ घर पर सो रही थी मासूम बच्ची, अचानक रेंगते आई मौत Innocent girl was sleeping at home with mother, suddenly death came crawling
One and a half year old girl died due to karait snake bite
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां करैत सांप के काटने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची मां के साथ घर पर सो रही थी तभी करैत सांप ने बच्ची को कांट दिया। बच्ची की हालत को देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Facebook



