Korba Thief Arrested: पुलिस को मिली सफलता, शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 11 नग स्पोर्ट्स साइकिल सहित एक मोटर साइकिल किया जब्त
Korba Thief Arrested: पुलिस को मिली सफलता, शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 11 नग स्पोर्ट्स साइकिल सहित एक मोटर साइकिल किया जब्त
Korba Thief Arrested
Korba Thief Arrested: मानिकपुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर चोर से चोरी किए 11 नग स्पोर्ट्स साइकिल और एक मोटर साइकल जब्त करने में सफलता मिली है। आरोपी से 11 नग साइकल और एक मोटर साइकिल जब्त कर 41(1)(4)/379 धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस द्वारा दिनांक 01/12/2023 को चोरी किए गए 11 नग स्पोर्ट्स साइकिल और एक नग मोटर साइकिल को जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
Korba Thief Arrested: दिनांक 01/12/2023 को सूचना मिली थी कि भदरापारा बालको निवासी भूपेश साहू उर्फ़ राहुल साहू चोरी के साइकिल और मोटर साइकिल को बेचने के लिए मानिकपुर क्षेत्र में ग्राहक तलाश रहा हैं। उक्त सूचना पर आरोपी भूपेश साहू को रेलवे कॉलोनी में घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसके बताए जगहों से 11 नग स्पोर्ट्स साइकिल और एक मोटरसाइकिल HF डीलक्स क्र CG 12 AH 4103 को बरामद कर 41(1)(4)/379 द प्र स के तहत कार्रवाई किया गया है।

Facebook



