Raipur-Vishakhapatanam Land Scam: कोरबा डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे निलंबित, भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण घोटाले में बड़ी कार्रवाई

Raipur-Vishakhapatanam Land Scam: रायपुर-विशाखापट्टनम सिक्स लेन ग्रीन कारिडोर के बहुचर्चित मुआवजा घोटाले में राज्य सरकार ने आज डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को सस्पेंड कर दिया। शशिकांत मुआवजा घोटाले के दौरान अभनपुर के तहसीलदार रहे।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 10:31 PM IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर-विशाखापट्टनम सिक्स लेन ग्रीन कारिडोर के बहुचर्चित मुआवजा घोटाले में कार्रवाई
  • शशिकांत मुआवजा घोटाले के दौरान अभनपुर के तहसीलदार रहे
  • 324 करोड़ के स्कैम का मास्टरमाइंड बताया

रायपुर: Raipur-Vishakhapatanam Land Scam, भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण घोटाले में एक और कार्रवाई की गई है। अभनपुर के तत्कालीन तहसीलदार शशिकांत कुर्रे निलंबित कर दिए गए हैं। शशिकांत कुर्रे वर्तमान में कोरबा में डिप्टी कलेक्टर हैं। इसके पहले कल तत्कालीन सक्षम भू-अर्जन अधिकारी निर्भय साहू को निलंबित किया गया है।

बता दें कि रायपुर-विशाखापट्टनम सिक्स लेन ग्रीन कारिडोर के बहुचर्चित मुआवजा घोटाले में राज्य सरकार ने आज डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को सस्पेंड कर दिया। शशिकांत मुआवजा घोटाले के दौरान अभनपुर के तहसीलदार रहे। उन्हें 324 करोड़ के स्कैम का मास्टरमाइंड बताया जाता है।

read more:  पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों में 18 लोगों के मारे जाने पर एक दिन का शोक रखा गया

अभनपुर के भारतमाला परियोजना के 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले में रायपुर कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में तत्कालीन तहसीलदार को मास्टरमाइंड बताया है। घोटाले को अंजाम देने वाले तहसीलदार को सरकार ने 2021 में प्रमोट कर डिप्टी कलेक्टर बना दिया। राजस्व विभाग के अफसरों के द्वारा 326 करोड़ के स्कैम में अभी तक रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

read more: Husband Murdered Wife: पत्नी ने नहीं बनाया खाना तो आग बबूला हुआ पति, किया ऐसा कांड, जानकर उड़े लोगों के होश

यह घोटाला क्या है?

यह घोटाला भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम सिक्स लेन ग्रीन कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान 324 करोड़ रुपये के मुआवजे में अनियमितताओं से संबंधित है।

शशिकांत कुर्रे कौन हैं, और उनकी भूमिका क्या थी?

शशिकांत कुर्रे घोटाले के समय अभनपुर के तहसीलदार थे और वर्तमान में कोरबा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें इस घोटाले का मास्टरमाइंड बताया गया है।

अब तक क्या कार्रवाई की गई है?

राज्य सरकार ने शशिकांत कुर्रे को निलंबित कर दिया है। इसके पहले, तत्कालीन सक्षम भू-अर्जन अधिकारी निर्भय साहू को भी निलंबित किया गया था।