Korba Latest Crime News: मछली पकड़ते बच्चों के हाथ लगा कटा सिर और हाथ.. इलाके में फैली सनसनी, पुलिस खंगाल रही लापता लोगों की फेहरिस्त..

कोरबा पुलिस ने कपड़ों और अन्य सुरागों के आधार पर महिला की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि अगर मृतका की पहचान हो जाती है, तो अपराधी तक पहुंचने में आसानी होगी। इस मामले में जांच तेज कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाई जा सके।

Korba Latest Crime News: मछली पकड़ते बच्चों के हाथ लगा कटा सिर और हाथ.. इलाके में फैली सनसनी, पुलिस खंगाल रही लापता लोगों की फेहरिस्त..

Severed body parts found in Korba | Image- IBC24 News File


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: January 20, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: January 20, 2025 11:59 pm IST

Severed body parts found in Korba : कोरबा: जिले के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस झोपड़ी पारा स्थित श्मशान घाट के पास हसदेव नदी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मछली पकड़ रहे कुछ छोटे बच्चों को बहते हुए एक प्लास्टिक का थैला मिला। बच्चों ने जिज्ञासा के चलते उस थैले को बाहर निकाला, जिसमें मानव सिर पाया गया।

कोरबा में बरामद हुआ कटा हुआ सिर और हाथ का हिस्सा

Read More: Ratanpur Me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: रतनपुर में नगर पालिका चुनाव कब होगा? निर्वाचन आयोग ने किया चुनाव की तारीखों का ऐलान 

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। थैले की जांच के दौरान उसमें बड़े-बड़े बालों वाला मानव सिर, एक कलाई का हिस्सा और पंजा मिला। इन अवशेषों को काले-मैरून रंग की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा गया था। इसके साथ गुलाबी रंग का एक टॉप और एक समीज भी पाया गया, जिसमें “Lovely Earth Tones” लिखा था। कपड़ों के टैग पर “ATHIYA” अंकित था।

 ⁠

Severed body parts found in Korba : प्रथम दृष्टया यह हत्या लगभग डेढ़ से दो माह पुरानी प्रतीत होती है। पुलिस अब आसपास के जिलों कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा में पिछले चार-पांच महीनों के भीतर दर्ज गुमशुदगी के मामलों की छानबीन कर रही है। खासतौर पर उन मामलों पर ध्यान दिया जा रहा है, जिनमें महिलाओं का अब तक पता नहीं चल सका है।

Read Also: Sarangarh me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: सारंगढ़ में नगर पालिका चुनाव कब होगा? यहां जाने चुनाव की तारीखें 

कोरबा पुलिस ने कपड़ों और अन्य सुरागों के आधार पर महिला की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि अगर मृतका की पहचान हो जाती है, तो अपराधी तक पहुंचने में आसानी होगी। इस मामले में जांच तेज कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाई जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown